बच्चे हो या बड़े सभी को मिठाई खाना पसंद होता है। बाजार में तरह-तरह की मिठाईयां मिलती हैं। खासतौर पर त्यौहार के मौके पर घर में कुछ बने या ना बने मम्मी मिठाई जरूर बनाती हैं, लेकिन कई महिलाओं की शिकायत होती है कि वह मिठाई को टेस्टी कैसे बनाएं?
दिवाली भी आने वाली है। ऐसे में अगर आप घर ही मिठाई बनाने की सोच रही हैं तो आपको कुछ टिप्स भी फॉलो करनी चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे, जिनके इस्तेमाल से मिठाई का स्वाद दोगुना बढ़ जाएगा। क्या आप जानना चाहती हैं क्या हैं ये चीजें तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
खाने में नारियल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा साउथ इंडिया में किया जाता है। इससे न खाने में स्वाद आता है बल्कि अच्छी खुशबू भी आती है। त्यौहारों के खास मौके पर मिठाई सबसे ज्यादा बनती है और खरीदी भी जाती है। अगर आप घर पर ही मिठाई बनाना पसंद करती हैं तो इसके स्वाद को दोगुना बढ़ाने के लिए आपको सूखे नारियल का उपयोग करना चाहिए।
चाय हो या बिरयानी इलायची का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसी तरह मिठाई में भी आप इलायची डाल सकती हैं। इससे मिठाई टेस्टी हो जाएगी और खुशबू भी बेहद अच्छी आएगी। इलायची के साथ केसर का मिश्रण भी पसंद किया जाता है।
इसे भी पढ़ें:सिर्फ 50 रुपये में तैयार की जा सकती हैं ये स्वादिष्ट मिठाइयां, जानें रेसिपीज
कई लोगों को खोया इतना पसंद होता है कि वह इसे खाने की तरह खाते हैं। आपने भी खोया से बनी कई मिठाई खाई होगी? यह कहना गलत नहीं होगा कि जिस चीज में खोया डाला जाता है, वह बेहद टेस्टी हो जाती है।
इसे भी पढ़ें:चाय के साथ बनाएं टेस्टी मीठी नारियल की रोटी, नोट करें रेसिपी
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।