लो जी! नहीं रुक रहे लोग अब समोसे में भर दी भिंडी, क्या आपने भी ट्राई किए ये वायरल फूड कॉम्बिनेशन्स?

सोशल मीडिया पर कई ऐसे अजीबोगरीब फूड ट्रेंड्स वायरल होते हैं, जो सुनने में तो काफी अजीब लगते हैं लेकिन लोग बड़े ही चाव से खाते हैं। मगर क्या आपने भिंडी वाला समोसा खाया है? अगर नहीं, तो एक बार जरूर ट्राई करें।  

 
bhindi samosa viral food combinations

खाने के शौकीनों को हमेशा नॉर्मल से कुछ हटकर खाना पसंद होता है। हालांकि, सबका फूड टेस्ट अलग होता है और किसको क्या खाना है, कैसे खाना है ये तो वो ही तय कर सकता है, लेकिन कई बार हमारे सामने ऐसी चीजें आ जाती हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि ये क्या ही अजीबोगरीब फूड है। इन फूड का नाम ही इतना अजीब होता है कि या तो सुनकर हंसी आती है या खाने का मन ही नहीं करता।

यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अतरंगी फूड्स हम आपके साथ साझा कर रहे हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। कहीं चीज चाय का वायरल वीडियो हो रहा है, तो कही फैंटा आमलेट बनाया। अब किसी ने समोसे से आलू निकालकर भिंडी भर दी है, यह फूड कॉम्बिनेशन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही वायरल फूड कॉम्बिनेशन के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया।

भिंडी समोसा

मुझे तो यह कॉन्बिनेशन सुनकर बहुत ही हंसी आई थी, लेकिन यह फूड कॉम्बिनेशन इतना वायरल हो रहा है कि इसका स्वाद चखने लोग बहुत दूर-दूर से आ रहे हैं। बता दें कि यह समोसा दिल्ली के चांदनी चौक में एक स्ट्रीट वेंडर बेच रहा है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

यहां भिंडी समोसे पर आलू की सब्जी, हरी चटनी व मसाला डालकर सर्व किया जा रहा है। अगर आपने भिंडी समोसा अब ट्राई नहीं किया है, तो एक बार जरूर ट्राई करें हमारे साथ शेयर करें। (लहसुनी भिंडी मसाला रेसिपी)

इसे ज़रूर पढ़ें-वीकेंड पर बच्चों को खिलाएं नूडल्स समोसा, जानें बनाने का तरीका

पंपकिन समोसा

शायद ही कोई होगा जो यह कह दे कि उसे समोसा पसंद नहीं है। गरमा-गरम चाय के साथ समोसे का कॉम्बिनेशन सबका पसंदीदा है। पर क्या आपने कद्दू का समोसा खाया है? आप सोच रहे होंगे कि हम क्या कह रहे हैं, लेकिन यह सच है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर पंपकिन समोसा भी काफी वायरल हो रहा है।

हालांकि, इसका नाम सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन इसका स्वाद बहुत ही अच्छा है। अगर आपने अबतक ट्राई नहीं किया है तो एक बार जरूर ट्राई करें। (कद्दू का भरता की रेसिपी)

मैगी मिल्कशेक

भला, मैगी किसे पसंद नहीं है। जब भी भूख लगती है, तो हम मैगी बनाने के लिए ही जाते हैं। आपने मैगी को कई तरह से बनाकर खाया होगा, लेकिन क्या कभी मैगी मिल्कशेक ट्राई किया है? अगर नहीं, एक बार जरूर ट्राई करें क्योंकि यह फूड कॉम्बो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है।

बता दें कि इस शेक को बनाने के लिए मैगी, दूध और इलायची के साथ बनाया जाता है। अगर आप चाहें तो इसे घर पर भी बना सकती हैं।

पार्लेजी हलवा

हलवा तो आपने बहुत खाए होंगे, लेकिन अगर आपने पार्लेजी का हलवाट्राई किया है? अगर नहींं, तो इसका मतलब आप सोशल मीडिया के ट्रेंड से पीछे रह गए हैं। जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर पार्लेजी का हलवा बहुत वायरल हो रहा है। बता दें कि इसे आप दूध, चीनी, बिस्कुट आदि से बनाया जाता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-नॉनवेज लवर्स बना सकते हैं यह डिफरेंट स्टाइल समोसे

हालांकि, आपको यह थोड़ा अजीब लग सकता है, मगर आप भी यह फूड कॉम्बिनेशन को जरूर ट्राई करें और इस सीरीज का हिस्सा बनें।

ये तो सिर्फ कुछ वायरल कॉम्बिनेशन्स थे, लेकिन मैं आपको बता दूं कि इससे भी अजीब कॉम्बिनेशन वाले फूड्स मौजूद हैं। अगर आपने भी ऐसा कुछ देखा हो, तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP