पानी पूरी का नाम सुनकर ही हमारे मुंह में पानी आ जाता है। कई लोग तो पानी पूरी के इतने शौकीन होते हैं, कि वो इसके लिए घंटों लाइन में भी लग सकते हैं। आप में से कई लोग भी इसी तरह पानी पूरी के लवर होंगे। काफी समय से हमें सोशल मीडिया पर पानी पूरी की तरह-तरह की रेसिपी देखने को मिलती हैं। ऐसे में अगर आप रेगुलर वाली पानी पूरी खाकर बोर हो गए हैं तो पानी पूरी के साथ ये एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं। ये अलग-अलग तरह की पानी पूरी आपके घर पर सभी को बहुत पसंद आएंगी। तो आइए जानते हैं, पानी पूरी की कुछ बिल्कुल अलग रेसिपीज।
पिज्जा और पानी पूरी दोनों ही बिल्कुल डिफरेंट डिश हैं। एक बिल्कुल इटैलियन दूसरा देसी फूड है। ऐसे में इन दोनों का कॉम्बिनेशन बहुत लजीज होता है। तो आइए आपको बताते हैं पिज्जा पूरी की रेसिपी।
यह विडियो भी देखें
तो इन आसान स्टेप्स के साथ आपकी स्पेशल पानी पूरी तयार हो जाएगी।
बच्चों को चॉकलेट बहुत पसंद होती है। आपने तीखी पानी पूरी खाई होंगी, पर आप चाहें तो घर पर चॉकलेट की मदद से भी पानी पूरी बना सकती हैं। यह चॉकलेट से बनी पानि पूरी हर चॉकलेट लवर को जरूर पसंद आएगी। आइए जानते हैं चॉकलेट से बनी इस पानी पूरी की रेसिपी।
इस आसान तरीकों से आपकी चॉकलेट पानी पूरी तैयार हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें-ट्विस्ट के साथ घर पर बनाएं Delicious मूंग दाल डोसा, जानें पूरी रेसिपी
अगर आप अल्कोहल लेती हैं और पानी पूरी भी खाना पसंद करती हैं। तो आप इस पानी पूरी को भी घर पर किसी पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। इसकी फिलिंग और पानी की रेसिपी बिल्कुल रेगुलर पानी पूरी के जैसी ही होती है, मगर इसकी खास बात इसमें इस्तेमाल होने वाला वोडका है। आइए जानते हैं वोडका से बनी पानी पूरी की रेसिपी।
तो ये थीं पानी पूरी कि कुछ बिल्कुल ही हटके रेसिपीज अगर आपको ये रेसिपीज पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image credit- wikimedia.org, foodgawaker, cloudinary.com , imgstaticcontent.ibb.om, photo2,foodgawker.com, wordsmithkaur.com, res.cloudinary.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।