herzindagi
poppy seed gazak recipe

Gajak Recipes: सर्दियों में बनाकर स्टोर कर लें मार्केट स्टाइल ये 2 गजक, यहां देखें आसान रेसिपी

Gajak Recipes for winter: अगर आपको भी सर्दियों में गजक खाना पसंद है, तो आज हम आपको दो टेस्टी गजक की रेसिपीज शेयर करने जा रहे हैं। जिनको आप घर पर बनाकर स्टोर कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-20, 16:26 IST

सर्दियों के मौसम में गुड़ खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। और विंटर सीजन में गुड़ से कई सारी टेस्टी चीजें भी बनती हैं। खासकर आपने देखा होगा ठंड के दिनों में गुड़ से बनी गजक बेहद स्वादिष्ट लगती है। बाजार में कई तरह की गजक मिलती है, जो कि काफी महंगी होती है और उनमें फ्रेशनेस भी नहीं रह जाती है। अब हर बार मार्केट से गजक लाना मुमकिन नहीं होता है। ऐसे में आप घर पर ही बिना मिलावट की फ्रेश और टेस्टी गजक बना सकती हैं। वहीं इस गजक को बनाकर करीब एक महीने तक खाया भी जा सकता है। बस आपको इसे बनाने का सही तरीका पता होना जरूरी है। खाने के बाद एक टुकड़ा गजक खाने से मजा आ जाता है। यदि आप भी घर पर विंटर स्पेशल गजक बनाना चाहती हैं, तो आज हम आपको इस लेख में दो तरह की गजक बनाने की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। जिसे आप भी ट्राई करके देख सकती हैं।

ड्राई फ्रूट्स चिक्की गजक रेसिपी

  • सबसे पहले आपको गैस पर एक पैन रखकर उसमें देसी घी डालना है।
  • अब इसमें आपको बादाम और काजू डालकर भून लेना है।
  • इनको निकालने के बाद अब पैन में पिस्ता, किशमिश, अखरोट डालकर रोस्ट करने हैं।
  • अब आपको कद्दू और सनफ्लॉवर बीज डालकर उन्हें भी भून लेना है।
  • इसके बाद आपको इसी पैन में गुड़ के टुकड़े काटकर डालने हैं।
  • गुड़ पिघल जाने के बाद आपको उसमें एक चम्मच देसी घी मिक्स करना है।
  • अब आप बाउल में पानी लेकर उसमें दो बूंद गुड़ की टपकाएं।

dry fruits gajak  recipes

  • अगर गुड़ हाथ में लेकर जम रहा है और उसकी बॉल बन रही है तो गजक बन जाएगी।
  • फिर आपको गुड़ में सभी भुने हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छी तरह मिक्स करना है।
  • अब गैस को आप बंद कर दें और इस मिश्रण को किसी ट्रे में बटर पेपर बिछाकर फैलाएं।
  • इसके बाद इसके टुकड़े काट लेने है और ठंडा होने देना है।
  • अच्छी तरह ठंडा हो जाने के बाद आप तैयार गजक को एक एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करके रखें।

ये भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में तिल की गजक स्‍वाद और सेहत दोनों को पहुंचाएगी फायदा, रेसिपी सीखें

खस खस गजक रेसिपी

  • सबसे पहले आपको एक पैन में खस खस के बीज डालकर भून लेने हैं।
  • साथ ही आप थोड़े सफेद तिल और मूंगफली अलग-अलग भून लें।
  • इसके बाद मूंगफली को ठंडा करके उन्हें मिक्सर जार में डालकर भून लेना है।
  • अब एक पैन में पानी डालकर उसमें गुड़ डालकर पिघला लें।
  • गुड़ पक जाने के बाद आपको इसमें मूंगफली का पाउडर खस-खस और तिल डालने हैं।

khas khas gajak

  • सभी चीजों को आप अब अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • इसके बाद एक  प्लेट में घी लगाकर इस मिश्रण को फैला लें।
  • और गिलास की मदद से गोल टुकड़े काट लें।
  • ठंडा हो जाने के बाद आप इन्हें स्टोर करके रखें। 

ये भी पढ़ें: विदेश में रहकर भी नहीं सताएगी घर में बनी गजक की याद, मम्मी के इन ट्रिक्स से बनाएं मिनटों में

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।