हनुमान जयंती पर भोग में चढ़ाएं ये तीन तरह के लड्डू, बजरंगबली हो जाएंगे प्रसन्न

हनुमान जयंती का पर्व हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में आज हम आपको पूजा में चढ़ाने के लिए हनुमान जी के प्रिय लड्डू की रेसिपी बताएंगे।

 
lord hanuman favourite food.

हनुमान जयंती का पर्व इस साल 23 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था, जिसे पूरे धूम धाम से हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है। यह तो हम सभी को पता है कि हनुमान जी को भोजन और लड्डू कितना प्रिय है। हनुमान जी की पूजा में अक्सर लोग उन्हें बेसन, बूंदी और मोतीचूर जैसे कई तरह के लड्डू चढ़ाते हैं। वैसे तो लोग शनिवार और मंगलवार हनुमान जी का वार माना गया है, भक्त इस दिन हनुमान जी को चोला और लड्डू अर्पित करते हैं। ऐसे में हनुमान जयंती जैसे खास अवसर पर आप हनुमान जी को उनके प्रिय चीज का भोग लगाकर उन्हें प्रसन्न करें।

मोतीचूर लड्डू रेसिपी

  • ढाई कप बेसन
  • 3 कप घी
  • 2 चुटकी बेकिंग सोडा
  • इलायची पाउडर
  • फूड कलर
  • चीनी
  • 2 कप पानी

कैसे बनाएं मोतीचूर का लड्डू

three different ladoo recipes

  • मोतीचूर लड्डू बनाने के लिए बेसन का घोल बनाएं, बेसन में बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से फेंट लें।
  • बैटर को थोड़ी देर भिगोकर रखें और हो जाए तो इसे घी में छोटे-छोटे पकोड़े बनाएं।
  • पकोड़े क अच्छे से सेकने के बाद प्लेट में निकालकर ठंडा होने दें।
  • पकोड़े ठंडा हो जाए तो उसे मिक्सी में पीसकर दरदरा पाउडर बना लें।
  • अब लड्डू के लिए चाशनी बना लें इसके लिए चीनी में पानी डालकर गाढ़ा होने दें।
  • चाशनी गाढ़ी हो जाए तो उसमें इलायची पाउडरडालकर मिक्स करें।
  • लड्डू बनाने के लिए चाशनी और पकौड़े के पाउडर को मिक्स कर गोल-गोल लड्डू बनाएं और भोग लगाएं।

बेसन के लड्डू की रेसिपी

  • 2 कप दरदरा पीसा हुआ बेसन
  • आधा कप रवा
  • 1/2 कप घी
  • ¾ (पिसी हुई) कप चीनी
  • ¼ इलायची पाउडर
  • बादाम और पिस्ता बारीक कटा हुआ
  • चांदी का वर्क

कैसे बनाएं बेसन के लड्डू

different ladoo recipes for hanuman ji

  • बेसन का लड्डू बनाने के लिए बेसन के आटे को सुनहरा होने तक भून लें।
  • अब रवा को भूनकर बेसन में मिलाएं।
  • चीनी को चिकना पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब रवा, बेसन और चीनी को मिक्स करें, साथ ही घी और ड्राई फ्रूट्सभी डालें।
  • आटे के मिश्रण में पिघला हुआ घी डालकर मिक्स करें और गोल-गोल लड्डू बनाएं।
  • लड्डू बन जाए तो हनुमान जी को भोग लगाएं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP