आलू टिक्की बनाते समय किन बातों का रखें ध्यान?

अगर आपकी बनाई आलू टिक्की ज्यादा अच्छी नहीं बनती है तो इस लेख में बताई गई इन बातों का जरूर ध्यान रखें और टिक्की को बनाएं एक दम परफेक्ट।

how to make aloo tikki

चाट हर किसी को पसंद होता है और अगर बात टिक्की की आ जाए तो बस नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है। मार्केट की ठेले वाली टिक्की का स्वाद इतना ज्यादा टेस्टी होता है की मन नहीं भरता। लेकिन जब हम वही टिक्की घर में बनाते हैं तो स्वाद के साथ-साथ दिखने में भी अलग होती है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बताने वाले हैं जिनका ध्यान आपको टिक्की बनाते समय रखना है।

आलू को ज्यादा न उबालें

aloo tikki

अक्सर जब हम घर पर आलू टिक्की बनाते हैं तो हमारी टिक्की टूट जाती है या अपने साइज के मुकाबले फैल जाती है। इसके दो कारण हैं एक तो यह कि आप आलू को पूरा नहीं उबाल रही हैं या फिर आलू को ज्यादा उबाल दे रही हैं।(आलू उबालने के आसान टिप्‍स)

जब आलू ज्यादा उबल जाते हैं तो टिक्की बनाने में मुश्किल आती है और जब टिक्की बनती है तो वह गीली बनती है और टूट जाती है। ऐसे में जब आप टिक्की तलती हैं तो वह जल्दी टूटती भी है और तवे पर चिपक भी जाती है। इसकी वजह से बाकी टिक्की भी खराब हो जाती है।

इसे जरूर पढ़ें-चुकंदर की इस टिक्की के आपको मिलेगी स्वाद के साथ सेहत भी

ज्यादा न तलें

tikki

जब भी हम टिक्की बनाते हैं तो वह थोड़ी कड़क हो जाती है, जिसे खाने में तो थोड़ी दिक्कत होती ही है साथ ही सारा मजा किरकिरा हो जाता है। ऐसे में खाने वाले का मूड भी खराब होता है। कभी-कभी हम टिक्की को इतना ज्यादा तल लेते हैं कि वह जल जाती है और कड़कड़ी हो जाती है।

इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें कि टिक्की को ज्यादा न तलें। जला हुआ खाना किसी को पसंद नहीं आता है। जब आप सही से टिक्की को तल लें तो उसे किसी टिश्यू पेपर में रखें या फिर किसी अखबार में।(घर में बनाएं हेल्‍दी टिक्‍की)

ऐसे बनाए एक ही साइज की टिक्की

same size tikki

टिक्की बनाना मुश्किल नहीं है। आप घर में ही बड़ी आसानी से टेस्टी टिक्की बना सकती हैं। लेकिन अगर आप चाहती हैं की आपकी बनाई सभी टिक्की एक ही जैसी दिखें तो उसके लिए आप यह तरीका को अपना सकती है।(ऐसे बनाएं स्वीट कॉर्न टिक्की)

आप हाथों से टिक्की के लिए लोई निकलने की जगह चम्मच का इस्तेमाल करें। जब आप चम्मच से नाप कर आलू लेती तो टिक्की भी एक ही साइज की बनती है और दिखने में भी अच्छी लगती है।

इसे जरूर पढ़ें-ओट्स और दाल से बनी हेल्दी टिक्की की ये आसान रेसिपी जानिए

आप टिक्की कैसे बनती हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP