गर्मी का मौसम लगभग खत्म होने वाला है। अब ऐसे में लोग एसी और कूलर को बंद करके रख देते हैं ताकि अगले साल भी वह सुरक्षित रहे। लेकिन कई बार पैकिंग की जाने वाली छोटी सी गलती पूरे कूलर को खराब कर देती है। अगर आप चाहती है कि अगले साल जब आप उसे बाहर निकालें तो वह एकदम नया और चमकता हुआ दिखे, तो उसे पैक करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। आमतौर पर लोग कूलर को साफ कर उसके तार को स्विच बोर्ड से अलग कर कमरे के किनारे में ढककर रख देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आपके इस रख-रखाब के तरीके से कूलर के अंदर से बदबू और चूहे के काटने की आवाज आने लगती है। अब ऐसे में अगर कोई जरूरी तार या चूहे ने प्लास्टिक काट दिया, तो अगले सीजन में वह चलाने के लायक भी नहीं बचता है।
अगर आप इस समस्या और जेब पर चपत लगने से बचना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको तरीकों से कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने कूलर को सही तरीके से स्टोर कर पाएंगे।
कूलर को स्टोर करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी?
अगर आप कूलर को अच्छे तरीके से पैक करती है, तो यह न केवल अगले सीजन आपके कूलर को चमकता हुआ बताएगी बल्कि उसकी मोटर, पंप और पैड सुरक्षित रहेंगे। चलिए जानिए कूलर को पैक करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ताकि अगली गर्मियों में आपको एक नया जैसा कूलर मिले और तुरंत ठंडक का मजा ले पाएं।
इसे भी पढ़ें-क्या आप जानती हैं कूलर वाले कमरे में क्यों बेकिंग सोडा रख रहे हैं लोग? रिजल्ट देगा मानसून सीजन में फायदा
- कूलर को पैक करते समय सबसे पहले टैंक से सारा पानी निकाल दें। साथ ही इसे अच्छी तरह से सुखा लें। अगर टैंक में थोड़ा सा भी पानी रह जाता है, तो फंगस, काई और बैक्टीरिया जैसी समस्या पैदा हो सकती हैं जिससे अगले साल कूलर में बदबू आएगी और उसकी मोटर को भी नुकसान हो सकता है।
- दूसरी बात जो कूलर को पैक करते समय ध्यान रखना है, कूलर के पैड्स चाहे वह घास के हों या हनीकॉम्ब के उन्हें निकालकर अच्छी तरह से धूप में सुखाएं। पैड्स में नमी रहने से बदबू और फंगस की समस्या हो सकती है। पैड्स को साफ करने के बाद ही वापस लगाएं।
- पंखे के ब्लेड्स पर जमी धूल को सूखे कपड़े से साफ करें। साथ ही मोटर और पानी के पंप की जांच कर लें। अगर कोई खराबी है तो उसे ठीक करवा कर पैक करें। पंप पर जमे हुए मिनरल डिपॉज़िट्स को भी साफ कर दें ताकि अगले साल वह ठीक से काम करे।
- कूलर के सभी तारों को सावधानी से लपेटकर एक जगह बांध दें। इससे तार उलझेंगे नहीं और सुरक्षित रहेंगे। आप इसके लिए टेप या जिप टाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप जाल जैसे लपेट देते हैं, तो अगले सीजन इन्हें सही करने में दिक्कत और तार के टूटने का चांस रहता है।
- कूलर को पैक करते समय उसे प्लास्टिक सीट या कपड़े की मदद से अच्छे से लपेंटे। ऐसा करने से उसमें धूल, गंदगी और नमी जैसी समस्या नहीं रहेगी। साथ ही यह कवर कूलर की बॉडी को स्क्रैच और धूप से भी बचाएगा।
- कूलर को हमेशा सूखी और हवादार जगह पर रखें। उसे ऐसी जगह पर न रखें जहां नमी हो जैसे कि बेसमेंट या खुले में। इसे ऐसी जगह पर रखें जहां चूहे या अन्य कीड़े-मकोड़े कूलर को नुकसान न पहुंचा सकें।
इसे भी पढ़ें-कूलर चलाने से बढ़ रही है कमरे की उमस? फटाफट आजमा लें यह 1 उपाय, घर में नहीं होगी घुटन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों