हमारी थाली से गुम हो चुके हैं ये परंपरागत व्यंजन, दादी-नानी के जमाने में खाते थे लोग

फास्ट फूड की बढ़ती आदतों ने हमारी थाली से कई पारंपरिक व्यंजन गायब कर दिए हैं। दादी-नानी के जमाने में जो देसी पकवान आमतौर पर बनाए जाते थे, वे अब सिर्फ यादों तक रह गए हैं। 
image

हमारे बाद की पीढ़ी हमें शायद ही बता पाएगी कि दादी-नानी के जमाने में खाने का स्वाद कैसा हुआ करता था। आज की पीढ़ी तो बस पिज्जा, बर्गर और पास्ता के नाम पर अपना काम चला रही है। ऐसा इसलिए हम कह रहे हैं, क्योंकि हमने दादी-नानी के जमाने के व्यंजनों के बारे में सुोना है। उसकी थाली में देसी पकवान हमेशा रहते थे, जो सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि पोषण से भी भरपूर होते थे।

हालांकि, कभी घर-घर में बनने वाली रेसिपी सिर्फ खाना नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं की पहचान थीं। लेकिन, आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, फास्ट फूड कल्चर और बाजार में आसानी से मिलने वाले पैकेज्ड आइटम्स ने हमारी थालियों से इन व्यंजनों को लगभग गायब कर दिया है।

अब कई ऐसे व्यंजन हैं जो अब सिर्फ यादोंतक सिमट कर रह गए हैं। अगर आपको भी इन व्यंजनों के बारे में जानना है तो कुछ ऐसे पारंपरिक भारतीय व्यंजन, जो कभी हमारी थाली का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन अब धीरे-धीरे खोते जा रहे हैं।

कुटकी की खीर

यह शायद ही आपने नाम सुना होगा, क्योंकि कुटकी की खीर पारंपरिक व्यंजन है। इसे छोटे बाजरे से तैयार किया जाता है, जिससे खीर तैयार की जाती है। आमतौर पर इसे सर्दियों में खाया जाता है, क्योंकि बाजरा गर्म होता है।

Kutki ki Kheer traditional recipe

वक्त के साथ कुटकी खीर को बनाना बंद कर दिया गया है। हालांकि, आजकल चावल या सूजी की खीर आम है, लेकिन कुटकी की खीर का देसी स्वाद कुछ अलग ही होता है।

इसे जरूर पढ़ें-भारत की रसोई से खो चुके हैं ये व्यंजन, कभी खास जश्न की होते थे शान

जिमीकंद की सब्जी

इस सब्जी को काफी पसंद किया जाता था, पुराने लोग खुद को सेहतमंद रखने के लिए खाते थे। हमारी दादी या नानी के जमाने में यह सब्जी खास मौके पर जरूर बनाई जाती थी। मसालेदार सब्जी को रोटी या पूरी के साथ सर्व किया जाता है।

Jimikand ki Sabzi preparation

हालांकि, वक्त के साथ थाली से यह सब्जी गायब हो गई है।जिमीकंद की सब्जी बनाने के लिए इसे छीलकर छोटे टुकड़ों में काटा जाता है। फिर हल्दी और नमक वाले पानी में 7 मिनट तक उबाला जाता है।

रामपुरी तार कोरमा

रामपुरी तार कोरमा एक नवाबी डिश है, जो मुगलई और अवधी खाने का एक उदाहरण है। बता दें कि तार का मतलब है ग्रेवी, जिसे पतला और रिच फ्लेवर से भरपूर तैयार किया जाता है।

इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले देसी मसाले, खसखस, काजू-बादाम का पेस्ट और दही इसे अनोखा स्वाद देते हैं। पहले यह डिश केवल खास दावत और शाही खाने में परोसी जाती थी, लेकिन अब यह धीरे-धीरे रेस्तरां की मेन्यू में भी जगह बना रही है।

बेडू रोटी

आपने बाजरे की रोटी, मक्के की रोटी या नॉर्मल रोटी खाई होगी, लेकिन क्या कभी बेडू रोटी ट्राई की है? अगर नहीं, तो पता दें यह उत्तराखंड की पारंपरिक रोटी है, जो खासतौर पर पर्वतीय इलाकों में बनाई जाती है।

Bedu Roti Uttarakhand specialty

यह गढ़वाल और कुमाऊं इलाके की खास पहचान है। बेडू रोटी को गेहूं के आटे, गुड़ और तिल से बनाया जाता है। यह रोटी मीठे स्वाद की होती है और त्योहारों या खास मौकों पर परोसी जाती है।

कुवर पाक

मैसूर पाक तो आपने सुना होगा, लेकिन क्या आपने कुवर पाक के बारे में सुना या इसे ट्राई किया है? अगर नहीं, तो बता दें यह गुजरात और राजस्थान की एक पारंपारिक मिठाई है।

इसे जरूर पढ़ें-गुम हो चुकीं इन पुरानी भारतीय रेसिपीज के बारे में जानें

इसे खास तौर पर बनाया जाता है। मगर वक्त के साथ इसकीलोकप्रियता कम होती जा रही है, हालांकि दादी-नानी के जमाने में कुवर पाक को सर्दियों में खास तौर पर बनाया जाता था।

हमारी थाली से गुम हो चुके परंपरागत व्यंजन को आप ट्राई कर सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP