पार्टी के लिए बनाने हैं क्रिस्पी कटलेट तो ये टिप्स करें फॉलो

अगर आप पार्टी में कटलेट सर्व कर रहे हैं और उसे टेस्टी ही नहीं, क्रिस्पी भी बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। जानिए इस लेख में।

 
Can we use suji instead of bread crumbs

जब भी घर में पार्टी होती है तो हम कई तरह के फूड आइटम्स करते हैं। सबसे पहले मेहमानों को स्टार्टर के रूप में कई डिलिशियस स्नैक्स सर्व किए जाते हैं। फ्रेंच फ्राइस से लेकर कटलेट तक, कुछ ऐसे स्नैक्स हैं, जो हर किसी को बेहद पसंद आते हैं। कटलेट में लोग आलू या पनीर के कटलेट से लेकर वेजिटेबल कटलेट कई तरह की वैरायटी सर्व करते हैं। लेकिन यह देखने में आता है कि जब कटलेट बनाए जाते हैं तो वे उतने क्रिस्पी नहीं बनते हैं। जिसकी वजह से कटलेट खाने में उतने टेस्टी नहीं लगते हैं।

हो सकता है कि आप भी अपनी पार्टी में स्नैक्स के रूप में कटलेट सर्व करने का मन बना रहे हों और उसे एक्स्ट्रा क्रंची बनाना चाहते हों। तो इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। अगर आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो इससे आपके कटलेट बेहद ही टेस्टी और क्रंची बनेंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

करें डबल कोटिंग

How to prevent cutlets from breaking

कटलेट को क्रिस्पी बनाने के लिए कोटिंग बहुत अधिक मायने रखती है। जब भी आप कटलेट का मिश्रण बना लें तो पहले थोड़ा सा मिश्रण लेकर उसे हाथों से कटलेट की शेप दें। अब इस कटलेट को मैदे या बेसन के घोल में डिप करें। इसके बाद आप कटलेट को ब्रेड क्रम्ब्स में रोल करें। इससे कटलेट काफी क्रिस्पी बनते हैं।

इसे भी पढ़ें- कैसी कमल ककड़ी है सब्जी और चिप्स के लिए बेस्ट? खरीदते वक्त फॉलो करें ये टिप्स

कटलेट का साइज

कटलेट बनाते समय आप यूं तो उसे मनपसंद शेप दे सकते हैं, लेकिन उसका साइज बहुत अधिक मायने रखता है। आप हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि कटलेट बहुत अधिक मोटे ना बनें। अगर कटलेट बहुत अधिक मोटे होते हैं, तो इससे वे तलते समय अंदर से कच्चे रह जाते हैं, जबकि वे बाहर से जल सकते हैं।

पर्याप्त गरम हो तेल

How To Make Cutlet At Home

जब भी आप कटलेट बनाते हैं तो आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि तेल पर्याप्त गरम हो। आप तेल को मध्यम-तेज आंच पर गर्म करें। कभी भी कटलेट फ्राई करने वाला तेल बहुत गरम या ठंडा नहीं होना चाहिए, वरना कटलेट क्रिस्पी नहीं बनते हैं। अगर तेल बहुत ठंडा होगा तो कटलेट तेल सोख लेंगे। वहीं, अगर तेल बहुत ज्यादा गरम होगा तो कटलेट बाहर से जल जाएंगे और वे अंदर से कच्चे होंगे।

ना पलटें बार-बार

What ingredient makes things crispy

कटलेट को अगर आप क्रिस्पी बनाना चाहते हैं तो आपको उन्हें सही तरह से तलना भी आना चाहिए। कई बार यह देखने में आता है कि कटलेट को फ्राई करते समय लोग उन्हें बार-बार पलटते हैं। लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए। बार-बार पलटने से कटलेट के टूटने और उनमें तेल भरने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए, हमेशा कटलेट तेल में डालने के बाद पहले एक साइड को अच्छे से गोल्डन ब्राउन होने दें। इसके बाद ही आप उसे पलटें और दूसरी साइड से भी गोल्डन ब्राउन होने तक सेंकें।

इसे भी पढ़ें- इन 5 इंग्रीडिएंट्स से बनेगा क्रिस्पी फ्राइड चिकन, बड़े-बड़े रेस्तरां भी हो जाएंगे फेल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP