कमल ककड़ी या कमल फूल की जड़, जिसके सेवन के शरीर में खूब सारे लाभ हैं। कमल ककड़ी की सब्जी से लेकर चिप्स और भुजिया तक, इससे कई सारी सब्जी बनाकर खाई जाती है। कमल ककड़ी के स्वास्थ्य लाभों को देखते हुए अक्सर लोग इसे खाना और खरीदना पसंद करते हैं। बता दें कि कमल ककड़ी मार्केट में हर मौसम नहीं मिलता है। यह आमतौर पर सर्दियों और गर्मी के मौसम में मिलता है। कमल ककड़ी को आप बाजार में खरीद तो सकते हैं, लेकिन इसे खरीदने की सही परख आनी चाहिए। कमल ककड़ी खरीदने में यदि आपको भी परेशानी होती है या आपको नहीं पता कि किस तरह की कमल ककड़ी को खरीदना चाहिए और किस तरह की कमल ककड़ी को नहीं तो चलिए हमारे बताए गए इन टिप्स को फॉलो करें।
कमल ककड़ी दोनों तरफ से पैक हो
बाजार से यदि कमल ककड़ी खरीद रहे हैं, तो उसे दोनों तरफ को अच्छे से जांच लें। यदि दोनों तरफ या एक भी तरफ खुला हुआ है, तो ऐसी कमल ककड़ी न खरीदें। ऐसे कमल ककड़ी में पानी के अंदर मौजूद कीचड़ और मिट्टी ककड़ी के छेद में घुस जाती है। जिसे बाद में काटने से बीच-बीच में मिट्टी और कीचड़ मिलती है। अंदर में फंसी कीचड़ और मिट्टी आसानी से साफ नहीं हो पाती है, इसलिए हमेशा दोनों तरफ से बंद कमल ककड़ी ही खरीदें।
ज्यादा पतली न हो
कमल ककड़ी यदि खरीद रहे हैं, तो ध्यान दें कि वह ज्यादा पतली न हो। ज्यादा पतली कमल ककड़ी को छीलने में परेशानी होती है। इसके अलावा इसे डीप फ्राई करने में सिकुड़ जाती है और नरम होने के कारण उतना ज्यादा स्वादिष्ट नहीं लगती है।
इसे भी पढ़ें: कमल ककड़ी को साफ करने और काटने के लिए ये आसान टिप्स आजमाएं
खरोच और कट न लगे हो
ऐसी कई सारी कमल ककड़ी होती है, जिसमें खरोच और कट लग जाते हैं। ऐसे कमल ककड़ी (कमल फूल के फायदे) जल्द ही खराब होने लगते हैं। ऐसे में कमल ककड़ी खरीदते वक्त देखें कहीं खरोंच या कट तो नहीं लगे हैं।
ताजगी पर दे ध्यान
दुकान दार कमल ककड़ी को फ्रेश दिखाने के लिए उसमें लगातार पानी डालते रहते हैं। पानी डालते रहने के कारण कमल ककड़ी ताजे दिखते हैं, ऐसे में उनकी परख आपको ही करनी है कि वह कहीं से सिकुड़ी और मुरझाई हुई तो नहीं है। साथ ही कई सारी कमल ककड़ी सड़ने भी लगती है, ऐसे में सड़ी, गली कमल ककड़ी को छाँटकर लें।
इसे भी पढ़ें: बेसन की पकौड़ी से नहीं बल्कि इस तरह बनाएं स्पेशल कढ़ी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों