कद्दू एक ऐसी सब्जी है, जिसे अधिकतर लोग खाना कम पसंद करते हैं। जब भी घर में कद्दू की सब्जी बनती है तो अक्सर बच्चे नाक-मुंह बनाने लगते हैं। ऐसा शायद इसलिए भी होता है, क्योंकि कद्दू को घरों में केवल एक ही तरह से बनाया जाता है। मसलन, जब भी घर में कद्दू आता है तो महिलाएं उससे सूखी सब्जी ही बनाती हैं। जबकि यह एक ऐसी सब्जी है, जिससे कई अलग-अलग रेसिपीज तैयार की जा सकती हैं।
अगर आपके घर में हर कोई स्वीट लवर है तो ऐसे में आप कद्दू को कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, कद्दू की मदद से कई तरह की स्वीट रेसिपीज तैयार की जा सकती हैं, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को पसंद आएंगी। खासतौर से, मौसम के मिजाज को देखते हुए आप पम्पकिन मिल्कशेक से लेकर कैंडीज तक बना सकती हैं और घर में हर किसी का दिल जीत सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कद्दू की मदद से बनने वाली कुछ बेहतरीन और डिलिशियस स्वीट रेसिपीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी अपने घर पर बना सकती हैं-
गर्मी के दिनों में हर किसी को मिल्कशेक पीना काफी पसंद होता है। ऐसे में आप कद्दू का मिल्कशेक बनाकर सर्व करें।
इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में घर पर ऐसे बनाएं banana split pops
अगर आप बच्चों को कद्दू खिलाना चाहती हैं या फिर उनके लिए कुछ अलग बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में पम्पकिन कैंडी बनाना अच्छा विचार हो सकता है। (कद्दू के बीज के फायदे))
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में बच्चों के लिए बनाएं चॉकलेट बनाना स्मूथी, जानें इसे बनाने का तरीका
अगर आप चाहें तो कद्दू की मदद से घर पर ही हेल्दी कुकीज बना सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।