गर्मियों में लौकी और तौरी जैसी सब्जियां खूब होती हैं। क्यों, क्या पता है आपको? दरअसल, गर्मियों में ऐसी चीजें ज्यादा खाई जाती हैं, जिनमें पानी की अच्छी मात्रा होती है। लौकी में भी खूब पानी होता है और यह पेट के लिए अच्छी होती है। हालांकि, ऐसे कई लोग हैं जो इसे खाना पसंद नहीं करते। बच्चे तो खासतौर से लौकी का नाम सुनते ही नाकमुंह सिकोड़ने लगते हैं। कुछ लोग एक ही तरह से लौकी बनाना जानते हैं, इसलिए भी वे एक जैसी रेसिपीज खाखाकर बोर हो गए होते हैं।
मुझे लौकी बहुत पसंद है और इसका कारण है कि मेरे मम्मी ने कभी उसे एक तरीके से नहीं बनाया। जब मैं और भाई लौकी खाने के लिए मना करते, तो वह कभी उसकी कचौड़ी बना देती, कभी कोफ्ते और कभी भरवां लौकी। यही कारण है कि मैं आज लौकी बड़े चाव से खाती हूं।
अगर आपके यहां भी लौकी बनते ही लोग खाने के लिए मना करने लगते हैं, तो आप भी लौकी को भरकर बनाएं। ये रेसिपी सभी को इतनी पसंद आएगी कि लोग बारबार इसे बनाने के लिए कहेंगे। भरवा लौकी को आप रोटी, नान और चावल के साथ भी खा सकते हैं। चलिए इस आर्टिकल में हम आपको भरवां लौकी की रेसिपी बताएं।
इसे भी पढ़ें: एक या दो नहीं लौकी से बना सकते हैं कई स्वादिष्ट डिशेज
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: लौकी खाना आप भी कर सकते हैं पसंद, ट्राई करें 3 लजीज रेसिपी
Image Credit: Freepik and Archanaskitchen
बच्चे लौकी खाना नहीं पसंद करते हैं, तो आप भरवां लौकी बनाएं। यह रेसिपी सभी को पसंद आएगी
लौकी को छीलकर आधा इंच मोटे टुकड़ों में काटें और उसका गूदा बीच से निकाल लें।
अब भरावन का मसाला एक कटोरे में डालकर लौकी के लिए स्टफिंग तैयार कर लें।
लौकी को निकालें और स्टफिंग भरें। एक पैन में तेल गर्म करें और स्टफ्ड लौकी को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक भूनें।
एक पैन में ग्रेवी बनाने के लिए तेल गर्म करें। प्याज, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर कुछ देर पकाएं।
इसमें टमाटर डालें और 5-6 मिनट तक पकाने के बाद आंच बंद कर दें। इसे ठंडा करके इसे ब्लेंडर में डालकर पीस लें।
पैन को गर्म करें और उसमें तेल डालकर खड़े मसाले डालें। अब यह प्यूरी डालकर कुछ देर पकाएं।
अब लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, सूखा नारियल, जीरा पाउडर डालें और अच्छी तरह मसालों को भून लें।
एक सर्विंग प्लेट में तली हुई लौकी रखें और ऊपर से तैयार ग्रेवी डालकर उसे मलाई और धनिया पत्ती से सजाकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।