herzindagi
how to make stuffed lauki recipe

ऐसे बनाएं मसालेदार भरवां लौकी, बच्चे भी खूब चाव से खाएंगे

कुछ सब्जियां ऐसी होती हैं, जो भले ही हेल्दी हों लेकिन लोग उन्हें खाना पसंद नहीं करते। लौकी उन्हीं में से एक है और आज हम आपको लौकी की ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो आपके परिवार को बहुत पसंद आएगी।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-17, 10:35 IST

गर्मियों में लौकी और तौरी जैसी सब्जियां खूब होती हैं। क्यों, क्या पता है आपको? दरअसल, गर्मियों में ऐसी चीजें ज्यादा खाई जाती हैं, जिनमें पानी की अच्छी मात्रा होती है। लौकी में भी खूब पानी होता है और यह पेट के लिए अच्छी होती है। हालांकि, ऐसे कई लोग हैं जो इसे खाना पसंद नहीं करते। बच्चे तो खासतौर से लौकी का नाम सुनते ही नाकमुंह सिकोड़ने लगते हैं। कुछ लोग एक ही तरह से लौकी बनाना जानते हैं, इसलिए भी वे एक जैसी रेसिपीज खाखाकर बोर हो गए होते हैं। 

मुझे लौकी बहुत पसंद है और इसका कारण है कि मेरे मम्मी ने कभी उसे एक तरीके से नहीं बनाया। जब मैं और भाई लौकी खाने के लिए मना करते, तो वह कभी उसकी कचौड़ी बना देती, कभी कोफ्ते और कभी भरवां लौकी। यही कारण है कि मैं आज लौकी बड़े चाव से खाती हूं। 

अगर आपके यहां भी लौकी बनते ही लोग खाने के लिए मना करने लगते हैं, तो आप भी लौकी को भरकर बनाएं। ये रेसिपी सभी को इतनी पसंद आएगी कि लोग बारबार इसे बनाने के लिए कहेंगे। भरवा लौकी को आप रोटी, नान और चावल के साथ भी खा सकते हैं। चलिए इस आर्टिकल में हम आपको भरवां लौकी की रेसिपी बताएं।

इसे भी पढ़ें: एक या दो नहीं लौकी से बना सकते हैं कई स्वादिष्ट डिशेज

भरवां लौकी बनाने का तरीका-

bharwa lauki kaise banaye

  • सबसे पहले लौकी को पीलर की मदद से छीलें और धो लें। इसके बाद लौकी को ½ इंच मोटे टुकड़ों में काट लें।
  • गोल कटर की मदद से हर स्लाइस के बीच का गूदा निकाल कर अलग रख दें।
  • अब पानी को एक पतीले में गर्म करने के लिए रखें और उसमें नमक और हल्दी पाउडर डालकर गर्म कर लें। 
  • इसमें लौकी के टुकड़े डालें, ढककर धीमी आंच पर पकाएं। लौकी इस तरह से ब्लाच हो जाएगी और उसे नरम होने में कम से कम 20-30 मिनट लगेंगे।
  • अब एक कोरे में उबले आलू को कद्दूकस कर लें। इसमें पनीर को भी कद्दूकस करके डालें। फिर लाल मिर्च पाउडर, नमक, ताजा हरा धनिया, थोड़ी हरी मिर्च डालें और अच्छी तरह मिक्स होने तक मिलाएं।
  • एक चम्मच काजू को ब्लेंड करके उसका पाउडर बनाएं और उसे भी इस भरावन में डालकर मिलाएं। आपका भरावन तैयार है।
  • अब लौकी को पानी से निकालकर चॉपिंग बोर्ड पर फैला लें। आपने जो स्टफिंग तैयार की है, लौकी के बीच वाले हिस्से में उसे अच्छी तरह से भर लें।
  • एक फ्राइंग पैन को गर्म करें और उसमें थोड़ा-सा तेल डालें। अब स्टफ्ड लौकी को तेल में रखकर शैलो फ्राई करें। दोनों तरफ से लौकी सुनहरी भूरी हो जानी चाहिए।
  • फ्राई की हुई लौकी को एक पेपर टॉवल पर रख दें। उसी पैन में थोड़ा-सा तेल डालने के बाद काजू डालें और हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
  • इसमें प्याज, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर प्याज को पारदर्शी होने तक भून लें।
  • टमाटर की प्यूरी बनाएं और उसे पैन में डालकर मिला लें। इसे ढककर लगभग 5-7 मिनट तक पकाएं।
  • आंच बंद करें और इसे ठंडा कर लें। इसके बाद इसे ब्लेंडर में डालकर सभी चीजों को स्मूथ पीस लें।
  • अब कड़ाही में फिर से तेल गर्म करें और उसमें लौंग, बड़ी इलायची, जीरा डालें और फूटने दें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: लौकी खाना आप भी कर सकते हैं पसंद, ट्राई करें 3 लजीज रेसिपी

  • इसमें प्याज और टमाटर का मिश्रण डालकर अच्छी तरह मिला लें। आंच को धीमा रखें और धीरे-धीरे फेंटी हुई दही डालें। दही डालते हुए उसे अच्छे से चलाते रहें।
  • अब लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, सूखा नारियल, जीरा पाउडर डालें और अच्छी तरह मसालों को भून लें। इसे ढककर 7-8 मिनट के लिए पकाएं। 
  • एक सर्विंग डिश में तली हुई भरवां लौकी के टुकड़े रखें और ऊपर से तैयार ग्रेवी डालें।
  • क्रीम और ताजे हरा धनिया से डिश को सजाएं और गर्मागर्म परोसें।


Image Credit: Freepik and Archanaskitchen

भरवां लौकी Recipe Card

बच्चे लौकी खाना नहीं पसंद करते हैं, तो आप भरवां लौकी बनाएं। यह रेसिपी सभी को पसंद आएगी

Vegetarian Recipe
Total Time: 40 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 30 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Main Course
Calories: 175
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • 2 मीडियम लौकी
  • आवश्यकतानुसार पानी
  • स्वादानुसार नमक
  • ¼ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 5-6 उबले आलू
  • 150 ग्राम पनीर
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 3 बड़े चम्मच काजू
  • 2 बड़े चम्मच हरा धनिया
  • 1 बड़ा चम्मच बारीक कटी हरी मिर्च
  • 1 बड़ा प्याज
  • 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  • 3 लहसुन की कलियां
  • 2 बड़े टमाटर
  • 2 लौंग
  • 1 बड़ी इलायची
  • ½ चम्मच जीरा
  • 1 कप फेंटी हुई दही
  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच सूखा नारियल
  • मलाई
  • ½ छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  • तेल आवश्यकतानुसार

Step

  1. Step 1:

    लौकी को छीलकर आधा इंच मोटे टुकड़ों में काटें और उसका गूदा बीच से निकाल लें।

  2. Step 2:

    अब भरावन का मसाला एक कटोरे में डालकर लौकी के लिए स्टफिंग तैयार कर लें।

  3. Step 3:

    लौकी को निकालें और स्टफिंग भरें। एक पैन में तेल गर्म करें और स्टफ्ड लौकी को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक भूनें।

  4. Step 4:

    एक पैन में ग्रेवी बनाने के लिए तेल गर्म करें। प्याज, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर कुछ देर पकाएं।

  5. Step 5:

    इसमें टमाटर डालें और 5-6 मिनट तक पकाने के बाद आंच बंद कर दें। इसे ठंडा करके इसे ब्लेंडर में डालकर पीस लें।

  6. Step 6:

    पैन को गर्म करें और उसमें तेल डालकर खड़े मसाले डालें। अब यह प्यूरी डालकर कुछ देर पकाएं।

  7. Step 7:

    अब लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, सूखा नारियल, जीरा पाउडर डालें और अच्छी तरह मसालों को भून लें।

  8. Step 8:

    एक सर्विंग प्लेट में तली हुई लौकी रखें और ऊपर से तैयार ग्रेवी डालकर उसे मलाई और धनिया पत्ती से सजाकर सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।