herzindagi
recipes using bottle gourd in hindi

बिना तेल के लौकी से बनाएं ये 2 डिशेज, मिनटों में तैयार होगा हेल्दी खाना

अगर आप लौकी से बिना तेल में एक अच्छी डिश तैयार करना चाहते हैं तो यहां दी गई रेसिपीज आपके बहुत काम आ सकती है। जानते हैं इन रेसिपीज के बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-10-18, 12:00 IST

  • लौकी सेहत के लिए बेहद उपयोगी होती है। हरी सब्जी के रूप में पहचाने जाने वाली ये सब्जी कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी राहत दिला सकती है, लेकिन ज्यादातर लोग लौकी खाना पसंद नहीं करते। जैसे ही उन्हें पता चलता है कि लौकी की सब्जी बनी है, वैसे ही मुंह बना लेते हैं। बता दें कि आप कम तेल में लौकी से 2 टेस्टी डिशेज तैयार कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं लौकी उत्तपम और लौकी टमाटर की सब्जी की। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप लौकी से कम तेल में कौन-सी डिश तैयार कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
  • लौकी का उत्तपम

  • चना दाल - 1 चम्मच
  • उड़द दाल - 1 चम्मच
  • जीरा - 1 /2 चम्मच
  • lauki ki dish
  • लौकी - 1/2 किलो
  • चावल भीगा हुआ - 1 1/2 कटोरी
  • आलू - 1 उबला
  • प्याज - 1
  • कैसे बनाएं लौकी का उत्तपम?

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में लौकी को कद्दूकस कर लें। अब उसमें नमक डाल दें। आप थोड़ी देर बाद देखेंगे कि लौकी ने पानी छोड़ दिया है।
  • अब आप सबसे पहले भीगे हुए चावलों को पीसे लें और उसमें दही डालें। आप चावलों को पीसने के लिए लौकी ने निकला पानी भी इस्तेमाल में ले सकते हैं।
  • अब आप बने मिश्रण में लौकी के साथ प्याज और जरूरी सब्जियां डालें। अब आप एक पैन में तेल की कुछ बूंदों को डालकर दोनों दालों को अच्छे से भून लें। साथ में लाल मिर्च, राई, हींग, कड़ी पत्ते को डालें और 2 मिनट भूनने के बाद गैस बंद कर लें। अब आप बने तड़के को चावलों के पेस्ट में डालें और अच्छे से चलाएं। अब 5 मिनट तक रख दें। 
  • अब आप इसमें सूजी को डालें और ईनो मिलाएं।
  • अब आप नॉन स्टिक तवा लें, उसमें पानी की कुछ बूंदे डालकर टिश्यू से साफ करें और फिर पेस्ट को फैलाएं और थोड़ी देर के लिए ढककर रख दें। 
  • अब आप देखें कि उत्तपम फूलने लगा है। फिर पलट लें और अच्छे से सेंक लें। आपका क्रिस्पी उत्तपम तैयार है।

इसे भी पढ़ें - लौकी का कोफ्ता बनाने की ये आसान रेसिपी आप भी जान लीजिए

जीरो ऑयल लौकी टमाटर की सब्जी

काली मिर्च - 1/4 चम्मच
नमक - 1/2 टीस्पून
पानी
जीरा - 1/2 टीस्पून

lauki ki sabji

टमाटर - 1
लौकी - आधी छोटी
हरा धनिया (कटा हुआ) - थोड़ा-सा
हरी मिर्च - 1
हल्दी पाउडर - 1/4 टीस्पून
लाल मिर्च पाउडर - 1/4 टीस्पून

जीरो ऑयल लौकी टमाटर की सब्जी कैसे बनाएं? 

  • सबसे पहले आप लौकी और टमाटर को अच्छे से धोकर काट लें।
  • अब आप एक कूकर में पानी डालकर और उसमें टमाटर और लौकी डालें। साथ में जीरा भी डालें। टमाटर को अच्छे से पका लें। 
  • अब आप जरूर मसाले डालकर मिलाएं।
  • अब आप स्वादानुसार नमक डालें और ढककर पकाएं।
  • अब 10-15 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं। फिर सीटी लगाएं।
  • आपकी गर्म-गर्म सब्जी तैयार है।

इसे भी पढ़ें - लौकी से वजन कम करने के साथ-साथ चेहरे पर भी निखार लाएं, इसके हैं ढेरों फायदे

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।