herzindagi
special drinks for navratri drink

नवरात्र में व्रत रख रहे हैं, तो ये स्पेशल ड्रिंक्स जरूर ट्राई करें

नवरात्र में ज्यादातर लोग नव दिनों तक देवी मां के लिए व्रत रखते हैं। नव दिनों तक व्रत रखने से शरीर में एनर्जी नहीं बचती इसलिए आज हम व्रत में पीने के लिए कुछ ड्रिंक्स की रेसिपी बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-16, 12:44 IST

लगातार व्रत के रखने से हमारे शरीर में पानी की कमी होने लगती है। ऐसे में हमें व्रत रखने के दौरान ऐसी चीजों का सेवन करते रहना चाहिए जिससे हमारे शरीर में पानी की कमी न हो और न ही हमारा शरीर कमजोर हो। नवरात्रि का पावन समय चल रहा है, देश में ज्यादातर लोग मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नव दिनों का व्रत रख रहे हैं। इस व्रत में शरीर को बहुत एनर्जी और ताकत की आवश्यकता होती है क्योंकि व्रत के दौरान खानपान की कमी से शरीर कमजोर हो जाता है, जिसके बाद हम बीमार भी पड़ सकते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे जिसे आप व्रत के दौरान पी कर भरपूर एनर्जी पा सकते हैं।

दही या मट्ठा का शरबत

vrat special special drinks

दही या मट्ठा से शरबत बनाने के लिए आपको चाहिए एक कटोरी ताजी दही, दो चम्मच चीनी, एक गिलास ठंडा पानी, आधा चम्मच इलायची पाउडर और कुछ बर्फ के टुकड़े। दही या मट्ठा से शरबत बनाने के एक बाउल में दही को लेकर स्पून या फिर मथानी या हैंड मिक्सर से मथ लें। अच्छे से मथने के बाद उसमें चीनी और ठंडा पानी मिलाएं। इसे तब तक मिक्स करें जब तक चीनी पानी में अच्छे से मिक्स न हो जाए। अब इसमें इलायची पाउडर और बर्फ के टुकड़े मिलाकर गिलास में सर्व करें।

नींबू पन्ना

special drinks for vrat

आप सभी ने आम पन्नातो खूब पिया होगा लेकिन क्या आपने कभी नींबू पन्ना पिया है। यह एक हेल्दी ड्रिंक है, जो शरीर को एनर्जी तो देता ही है, साथ ही व्रत के कारण शरीर के बढ़े हुए ताप या गर्मी को भी शांत करती है। नींबू पन्ना बनाने के लिए पहले एक गिलास ठंडा दूध लें अब उसमें नींबू का रस निचोड़ लें। 2-3 चम्मच चीनी डालते हुए चीनी और दूध को अच्छे से घोल लें और एक चुटकी इलायची पाउडर डालते हुए मिश्रण को मिक्स करें और पीने के लिए ठंडा-ठंडा पन्ना सर्व करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि व्रत में कमल गट्टे से बनाएं स्वादिष्ट डिश, नोट करें आसान रेसिपी 

छेना शरबत

lassi for vrat

छेना से मिठाई, पनीर और रोसोगुल्ला तो खूब खाया होगा लेकिन क्या आपने कभी फटी हुई दूध से शरबत पिया है, यदि नहीं तो चलिए जानते हैं। शरबत बनाने के लिए दूध को गर्म करें, दूध गर्म हो जाए तो उसमें एक चम्मच नींबू का रस डालकर दूध को फाड़ लें। अब स्वादानुसार चीनी और इलायची पाउडर डालकर चम्मच से सभी को मिक्स करें। आधा एक घंटे के लिए फ्रिज में रखें, ताकि ठंडा हो जाए। ठंडा होने का बाद इसे पीने के लिए सर्व करें। 

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि में फलाहार के लिए बनाएं शकरकंदी टिक्की, नोट करें आसान रेसिपी

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।