herzindagi
shakarkandi tikki food

नवरात्रि में फलाहार के लिए बनाएं शकरकंदी टिक्की, नोट करें आसान रेसिपी

नवरात्रि का त्यौहार आने वाला है, नव दिनों के इस त्योहार में लोग व्रत रखते हैं और मां दुर्गा की पूजा-आराधना करते हैं। हिंदू धर्म में इस नव दिन व्रत और त्यौहार का विशेष महत्व है।  
Editorial
Updated:- 2023-10-13, 11:57 IST

नवरात्रि में लोग नव दिनों तक दुर्गा जी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए व्रत रखते हैं। व्रत में लोग कई तरह की चीजों का सेवन करते हैं, जो फलाहार और व्रत के लिए योग्य हो। नव दिन के इस त्यौहार में लोग अपनी शक्ति अनुसार व्रत रखते हैं। बहुत से लोग केवल जल पीकर ही व्रत रखते हैं, तो बहुत से लोग फलाहार का सेवन करते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनके लिए रोजाना नमक का सेवन जरूरी होता है वो भी सेंधा नमक या व्रत वाले नमक खाकर व्रत रखते हैं। आज के इस लेख में हम आपको एक खास डिश की विधि बताएंगे जिसे आप व्रत के लिए बना सकती हैं। 

शकरकंदी टिक्की कैसे बनाएं

shakarkandi tikki recipe

  • शकरकंदी टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले बाजार से लाए हुए शकरकंद को साफ पानी से धोकर पोंछ लें। अब इसे आग या ओवन (ओवन  की सफाई) में भून लें ताकि यह नरम हो जाए। 
  • आप चाहें तो पर्याप्त पानी और नमक के साथ कुकर में भी उबाल सकते हैं। कुकर के अलावा किसी बर्तन में पानी और नमक डालकर पका सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Navratri Special: नवरात्रि के दिनों में देवी मां को लगाएं ये भोग, जानें इंस्टेंट रेसिपीज

  • पानी अलग कर ठंडा होने दें, ठंडा होने के बाद उसे छील लें और आलू मैशर की मदद से शकरकंद को अच्छी तरह से मैश कर लें और सभी रेशे को निकालकर अलग कर लें।
  • अब शकरकंद में कुट्टू का आटा, जीरा पाउडर, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, सेंधा नमक, हरी मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • सभी को मिक्स करने के बाद डो से लोई लें और टिक्की का आकार दें।
  • एक पैन में तेल या घी लेकर गर्म करें और दोनों तरफ से ब्राउन होने तक तलें।
  • तलने के बाद प्लेट में निकाल लें और ऊपर से धनिया पत्ती से गार्निश करते हुए सर्व करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि में दुर्गा जी के प्रसाद के लिए बनाई जाती है ये डिशेज

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:freepik

व्रत के लिए बनाएं शकरकंदी टिक्की Recipe Card

शकरकंद की टिक्की

Vegetarian Recipe
Total Time: 25 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 20 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Snacks
Calories: 50
Cuisine: Indian
Author: Chanchal Singh Thakur

Ingredients

  • 4 शकरकंद
  • 1 बड़ा चम्मच कुट्टू आटा
  • 1/2 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  • 1 चम्मच जीरा पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • सेंधा नमक
  • तलने के लिए तेल या घी
  • 2-3 कटी हुई हरी मिर्च

Step

  1. Step 1:

    शकरकंद को पानी, कुकर या ओवन में बेक कर मुलायम कर लें।

  2. Step 2:

    छिलके उतारने के बाद उसे मसल लें और तेल के अलावा दी गई सभी सामग्री को मिक्स कर डो बना लें।

  3. Step 3:

    डो से लोई लेकर टिक्की बनाएं और पैन में तेल या घी से टिक्की को सुनहरा होने तक सेक लें।

  4. Step 4:

    सेंकने के बाद हरी धनिया से गार्निश करते हुए सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।