साउथ इंडियन खाना इतना स्वाद कैसे बनता है? ये सवाल साउथ इंडियन खाना खाने के बाद हर कोई करता है। अरे भई साउथ इंडियन खाने का स्वाद को उसके मसालों में होता है और आज हम आपको साउथ इंडियन रसम में डलने वाले मसाले बता रहे हैं। मसाले की ये रेसिपी मदुरई रेस्टोरेंट के शेफ अयप्पा ने हमारे साथ शेयर की है। ये मसाले आप अपने घर पर बना लीजिए फिर जब आपका मन करे तब आप रसम घर में बनाएं और उसके स्वाद के साथ मज़ा उठाएं। सर्दियों में गर्मागर्म रसम पीते ही आपका दिन बन जाएगा। जिस तरह से नॉर्थ में लोग चाय और कॉफी पीते हैं या यू कहिए कि जिस तरह से लोग सूप पीते हैं उसी तरह से साउथ में लोग रसम बहुत ही शौक से पीते हैं। रसम पीना आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद है। इसका स्वाद आपको चटकारे दिलाएगा तो इसे पीने के बाद आपको जो डकार आएंगें वो आपकी पाचन शक्ति को और भी मजबूत बनाएंगें। तो आइए आपको रसम बनाने के लिए कौन से मसालों की जरुरत है और आप घर में कैसे रसम का मसाला बना सकती हैं उसकी रेसिपी बताते हैं।
नोट: ये मसाले शेफ अयप्पा ने हमें रेस्टोरेंट के स्वाद के हिसाब से बताएं हैं लेकिन आप घर पर इन्हें अपने स्वाद के हिसाब से ज्यादा या कम भी कर सकती हैं।
Image Courtesy: Tamalapaku/Blogspot.com
रसम का मसाला बनाना वैसे तो बहुत ही आसान है इसका सामग्री में ऐसा कुछ खास नहीं है लेकिन इन मसालों को तैयार करने का अलग तरीका है। अगर आपने मसालों को सही तरीके से नहीं बनाया तो इसका स्वाद बिगड़ सकता है।
Read more: 15 मिनट में घर पर बनाएं साउथ की स्वादिष्ट स्टफ्ड मसाला इडली
Read mor: सांबर का स्वाद है उसके मसालों में, शेफ से जानिए authentic सांबर बनाने की exclusive रेसिपी
रसम का मसाला तैयार है इसे आप किसी airtight container में भरकर रख दें। ध्यान रहे container airtight ही हो क्यों कि अगर मसाले की खूशबू निकल गई तो रसम का स्वाद कम अच्छा होगा
Image Courtesy: Wikihow.com
Tips: रसम का मसाला आप सिर्फ रसम में ही इस्तेमाल ना करें इसे आप दाल और कई और सब्जियां बनाने में भी कर सकती हैं। राजमा, छोले, जैसी तरीदार सब्जियों में अगर आप साउथ इंडियन स्वाद चाहती हैं तो इस मसाले का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।