herzindagi
stuffed mango pickle

घर पर बनाएं कच्चे आम का अथान, अचार से ज्यादा लगेगा स्वादिष्ट

आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपके लिए एक छत्तीसगढ़ी रेसिपी ले आए हैं। इसे लोकल भाषा में आम का अथान कहते हैं। आप इसे आम का भरवां अचार भी कह सकते हैं। यह आमतौर पर बनने वाले अचार से ज्यादा स्वादिष्ट होता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-20, 12:49 IST

गर्मियों में कच्चा आम खूब मिलता है। इसी दौरान अचार भी बनाया जाता है, जिसका मजा आप सालभर तक लेते हैं। भारत वर्ष में लोग आम का अचार बनाते और इसका आनंद उठाते हैं, मगर इसके अलावा भी आम से अन्य डिशेज बनाई जाती हैं। इसी तरह भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में आम के अचार से ज्यादा आम का अथान बहुत तैयार किया जाता है। आम का अथान जिसे आम का भरवां अचार कहते हैं। 

इसमें आम के छोटे-छोटे टुकड़े नहीं किए जाते हैं, बल्कि साबुत आम में 4 कट लगाकर उनमें अचार का मसाला भरा जाता है। यह आमतौर पर बनने वाले अचार से काफी ज्यादा स्वादिष्ट होता है। 

इसे बनाने का तरीका भी थोड़ा-सा अलग होता है। गर्मियों में छत्तीसगढ़ी परवारों में आंगन में बैठकर आम का भरवां अचार बच्चे और बड़े तैयार करने बैठते हैं। इसे डिब्बों में भरकर फिर अच्छी तरह से सेट होने के लिए छोड़ दिया जाता है। चलिए इस पारंपरिक और स्वादिष्ट रेसिपी को आपके साथ भी शेयर करें। इस आर्टिकल में जानें आम का अथान बनाने का तरीका-

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 4 मिनट में तैयार करें मसालेदार आम का अचार, शेफ पंकज से जानें रेसिपी

आम का अथान की रेसिपी-

aam ka athan recipe at home

Image Credit: Ushakakitchen@youtube

  • सबसे पहले कच्ची कैरी को धोकर अच्छी तरह से सुखा लें। आप पेपर टॉवल का इस्तेमाल करके उसे पोंछ सकते हैं और फिर सुखाकर अलग रख लें। 
  • इसके बाद, चाकू से आम के ऊपर से 4 कट लाएं। ध्यान रखें कि आम पूरी तरह से न कटे। आम को नीचे से एक चौथाई छोड़ दें। 
  • अब मसाला तैयार करने के लिए सबसे पहले करायत, मेथी और सरसों को धीमी आंच पर ड्राई रोस्ट कर लें। इन्हें हल्का सुनहरा होने तक भूनकर अलग निकाल लें। 
  • अब इसके बाद, सरसों की दाल को भी अलग से ड्राई रोस्ट करें और इसे भी एक प्लेट में निकाल लें। एक पैन में सरसों का तेल डालकर गर्म करें और फिर उसमें सूखी लाल मिर्च डालकर भूनें। लहसुन को दरदरा कूट लें। 
  • इसके बाद, सरसों की दाल को छोड़कर सभी चीजों को पीस लें और प्लेट में निकाल लें। 

इसे भी पढ़ें: छोटे-छोटे आम से भी बनाया जा सकता है अचार, मात्र 3 इनग्रेडिएंट्स से मिनटों में करें तैयार

  • अब एक प्लेट में नमक और बाकी सारी चीजें डालकर अच्छी तरह से मिला लें। उसमें सरसों का तेल डालकर फिर एक बार चीजों को मिलाएं। 
  • आम के टुकड़ों को खोलें और उसमें अच्छी तरह से यह मसाला डालकर दबाकर एक डिब्बे में रख लें। इसमें ऊपर से सरसों का तेल और बचा हुआ मसाला डालें और 10 दिनों के लिए छोड़ दें। 
  • 10 दिनों में आपका भरवां अचार तैयार हो जाएगा, जिसे आप पराठे, रोटी और चावल के साथ खा सकते हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

आम का अथान Recipe Card

आइए आज आपको एक ऐसी छत्तीसगढ़ी अचार की रेसिपी बताएं, जो आपने पहले कभी नहीं खाया होगा।

Vegetarian Recipe
Total Time: 15 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 5 min
Servings: 10
Level: Low
Course: Others
Calories: 80
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • 2 कप पीली सरसों
  • 2 कप करायत
  • 2 कप सरसों की दाल
  • दो कप मेथी
  • 1 बड़ी कली लहसुन
  • 2 कप सूखी लाल मिर्च
  • 4-5 कच्चे आम
  • 2 कप नमक
  • 4 कप सरसों का तेल

Step

  1. Step 1:

    आम को धोकर सुखाएं और ऊपर से 4 कट लगाकर अलग रख दें।

  2. Step 2:

    अब सरसों, मेथी, सरसों की दाल और करायत को ड्राई रोस्ट करें। सरसों के तेल में सूखी लील मिर्च को भूनकर पीस लें।

  3. Step 3:

    सरसों की दाल को छोड़कर बाकी चीजों को भी पीस लें। वहीं, लहसुन को दरदरा पीसकर सभी चीजों को एक साथ मिलाएं।

  4. Step 4:

    मसाले में नमक और सरसों का तेल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब आम के टुकड़ों में यह मसाला भरें और 10 दिन के लिए छोड़ दें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।