'माई रूममेट इज अ गुमीहो' एक रोमांटिक कोरियन ड्रामा है, जिसमें 900 साल से भी ज्यादा इंतजार करने के बाद, शिन वू येओ (एक्टर जंग की योंग) एक फॉक्स से आदमी बनने की सोचता है। हालांकि उसका प्लान तब फेल हो जाता है, जब एक स्टूडेंट ली दाम ( एक्ट्रेस ह्येरी) उसके प्लान को गलती से चौपट कर देती है।
यह ड्रामा कई मजाकिया मोड़ से गुजरता है। दोनों साथ में रहने लगते हैं और फिर मजेदार ट्विस्ट और टर्न्स कहानी को आगे बढ़ाते हैं।
इस शो में एक्ट्रेस ह्येरी को केएफसी का मजा लेते आप कई बार देख सकेंगे। नहीं, मैं ब्रैंड केएफसी की बात नहीं कर रही हूं। यहां बात कोरिया के सबसे फेवरेट स्नैक कोरियन फ्राइड चिकन की हो रही है।
यह एक सुपर क्रिस्पी चिकन डिश है, जिसके बैटर में पोटैटो स्टार्च मिलाकर इसे दो बार फ्राई किया जाता है। यह दो तरीके से बनाया जाता है-एक स्वीट, स्पाइसी सॉस में तैयार होता है और एक बिना सॉस के तला जाता है।
आज हम आपको बिना सॉस में तैयार इस फेमस डिश की रेसिपी बताएंगे। अगली बार इंडियन तरीके की जगह यह कोरियाई तरीका आजमाएं और फ्राइड चिकन मजा लें।
इसे भी पढ़ें: K-Obsessed: Jinny's Kitchen के पोटैटो चीज कॉर्न डॉग्स हुए वर्ल्ड फेमस, आपने ट्राई किया क्या?
यह कोरिया में एक पॉपुलर डिश है। इसे वहां के लोग ऐपेटाइजर की तरह खाते हैं और आमतौर पर सोजूस ( कोरियाई लोकल अल्कोहल) के साथ इसका मजा लिया जाता है। इसे वहां पर हुराइदेउ चिकिन कहते हैं, जो बेसिक फ्राई किया हुआ चिकन होता है। चिकन के टिकड़ों को एक गाढ़े बैटर में मिलाया जाता है और इसमें एक सीक्रेट इंग्रीडिएंट होता है, जिसे करी पाउडर कहते हैं। यह क्रिस्पी कोटिंग के लिए जिम्मेदार होता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Oh My Venus की कांग जू-उन को बहुत पसंद थी Tteokbokki, आप भी घर बनाएं ये राइस केक
'माई रूममेट इज अ गुमीहो' से इंस्पायर्ड चिकन आप भी घर पर बनाएं। अगली बार हम आपके लिए ऐसे ही एक अन्य स्वादिष्ट रेसिपी लेकर हाजिर होंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।