दिवाली का त्योहार आते ही घरों में रौनक बढ़ जाती है। इस दिन घरों को दीयों और लाइटों की रोशनी से सजाया जाता है। पूरा देश जगमग-जगमग करता हुआ नजर आता है। इस खास मौके पर कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। मिठाइयों के साथ-साथ नमकीन स्नैक्स की भी तैयारी शुरू हो जाती है। हर घर में कुछ न कुछ खास बनता है, जिससे मेहमानों की मेहमाननवाजी भी हो जाए और त्योहार का स्वाद भी दोगुना हो जाए।
ऐसे में कचौड़ी एक ऐसा स्नैक है, जो हर किसी को पसंद आता है। कुरकुरी, मसालेदार और खुशबूदार कचौड़ी नाश्ते से लेकर शाम की चाय तक का मजा बढ़ा देती है। अगर आप भी दिवाली के मौके पर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो हम आपको 10 तरह की फ्राइड और नॉन-फ्राइड कचौड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। इससे स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान रखा जा सकेगा।
हर छोटे-बड़े मौके पर आलू की कचौड़ी खूब पसंद की जाती है। इसमें उबले आलू, हरी मिर्च, धनिया और मसालों की फिलिंग की जाती है। गरमागरम आलू कचौड़ी को आप चाय या हरी चटनी के साथ सर्व कर सकती हैं। इसे फ्राई करके बनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ 5 रेसिपी और आपकी दीपावली सुपरहिट! फेस्टिवल पर ट्राई करें 8 एवरग्रीन डिशेज, कम समय में होंगी तैयार
मूंग दाल की कचौड़ी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बड़े चाव से खाई जाती है। इसे पीली मूंग दाल को मसालों में भूनकर भरा जाता है। इसकी खुशबू और स्वाद दोनों लाजवाब होते हैं। ये भी फ्राई करके बनाया जा सकता है।
अगर आपको हल्का तीखा और झटपट स्नैक चाहिए, तो प्याज की कचौड़ी एकदम परफेक्ट है। प्याज, सौंफ, धनिया पाउडर और गरम मसाला इसका स्वाद बढ़ाते हैं। अगर आप इसे मेहमानों को सर्व करेंगी तो उन्हें भी बहुत पसंद आएगा।
सर्दियों की शुरुआत के साथ ही ये कचौड़ी खूब खाई जाती है। इसमें ताजी हरी मटर को अदरक, हरी मिर्च और मसालों के साथ पीसकर भरा जाता है। इसका हल्का मीठा और तीखा स्वाद बहुत खास होता है।
बॉयल कॉर्न, हरी मिर्च और धनिया से बनी ये कचौड़ी त्योहार पर मेहमानों के लिए खास डिश बन सकती है। इसे टमाटर की चटनी या मिंट डिप के साथ सर्व करें।
ये एक मीठी कचौड़ी होती है। इसमें मावा, ड्राई फ्रूट्स और इलायची का मिक्सचर भरकर फ्राई किया जाता है। फिर इसे चाशनी में डुबोया जाता है। इसका स्वाद बहुत गजब का होता है।
ये ट्रेडिशनल दाल कचौड़ी का हेल्दी वर्जन है। इसमें आप मैदे की जगह गेहूं का आटा इस्तेमाल करें और तलने की बजाय इसे बेक करें। ये उतनी ही खस्ता बनती है और इसमें तेल की मात्रा बहुत कम होती है।
ये कचौड़ी मोमोज की तरह स्टीम करके बनाई जाती है। इसमें पत्तागोभी, गाजर, पनीर और बाकी सब्जियों की फिलिंग की जाती है। भाप में पकाने के कारण ये बहुत सॉफ्ट और लाइट होती है।
ये कचौड़ी एकदम चाट की तरह लगती है। सूजी से छोटे-छोटे बॉल बनाकर तलने की बजाय उन्हें स्टीम करें। ठंडा होने पर इन्हें फोड़कर दही, चटनी, आलू और मसालों के साथ सर्व करें।
इस कचौड़ी को तवे पर हल्का तेल लगाकर सेंका जाता है। स्टफिंग में पनीर, पालक और हल्के मसाले होते हैं। ये स्वादिष्ट, प्रोटीन से भरपूर और कम तेल में बनी कचौड़ी है।
इसे भी पढ़ें: Diwali Recipes: सिर्फ 20 मिनट में तैयार किए जा सकते हैं ये स्वादिष्ट व्यंजन
इस दिवाली आप भी मेहमानों को ये 10 तरह की कचौड़ियां सर्व करें। इन्हें बनाना भी बहुत आसान है।
साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik/AI Generated
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।