herzindagi
image

हाइड्रा फेशियल या कोरियन ग्लास स्किन: दोनों में से कौन-सा Facial है ज्‍यादा असरदार? ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट से जानें

हाइड्रा फेश‍ियन और कोर‍ियन ग्‍लास स्‍क‍िन दोनाें ही आपकी सुंदरता को न‍िखारने का काम करते हैं। बस इनमें कुछ अंतर होता है, ज‍िन्‍हें जानना बहुत जरूरी है। यहां हम आपको इसके बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी दे रहे हैं। इससे आप अपनी स्‍कि‍न की जरूरत के ह‍िसाब से फेश‍ियल करवा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-04, 10:00 IST

आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन ग्‍लोइंग, सॉफ्ट और शाइनी द‍िखे। इसके लिए लड़क‍ियां और मह‍िलाएं तरह-तरह के फेशियल और ब्‍यूटी ट्रीटमेंट करवाती हैं। सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के ट्रेंड आते रहते हैं। कभी हाइड्रा फेशियल तो कभी कोरियन ग्लास स्किन वायरल होता है। दोनों ही ट्रीटमेंट के नाम सुनने में तो काफी अट्रैक्‍ट‍िव लगते हैं, लेकिन कई लोग समझ नहीं पाते कि इनमें अंतर क्या है और कौन-सा ज्‍यादा असरदार है।

Glorious Makeup Studio And Academy By Kaurs की ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट अमरीश कौर ने बताया कि हर ट्रीटमेंट हर स्किन टाइप पर एक जैसा असर नहीं दिखाता है। इसलिए जरूरी है कि पहले इनके बारे में सही जानकारी ली जाए और फिर अपनी स्‍क‍िल की जरूरत के ह‍िसाब से फेश‍ियल कराएं। उन्‍होंने हाइड्रा फेशियल और कोरियन ग्लास स्किन के बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी दी है। साथ ही ये भी बताया है क‍ि कौन-सा आपके ल‍िए सही साब‍ित हो सकता है। आइए जानते हैं-

hydra facial vs korean glass skin (1)

हाइड्रा फेशियल क्या है?

हाइड्रा फेशियल एक तरह का डर्मेटोलॉजिकल ट्रीटमेंट है, जो स्किन को डीप क्‍लीन करने और उसे अंदर से हाइड्रेट करने के लिए किया जाता है। इसमें तीन मेन स्टेप्स होते हैं- क्लीनिंग, एक्सफोलिएशन और हाइड्रेशन। इसमें सबसे पहले स्किन की ऊपर की लेयर से गंदगी और डेड सेल्स हटाए जाते हैं, फिर सॉफ्ट सॉल्यूशन की मदद से डीप क्लीनिंग की जाती है। सबसे लास्‍ट में स्किन में हाइड्रेटिंग सीरम डाला जाता है जो ग्लो बढ़ाता है। इस फेशियल में कोई दर्द या रिकवरी टाइम नहीं होता, इसलिए इसे लंच ब्रेक फेशियल भी कहा जाता है। ये खासकर ड्राई या डल स्किन, फाइन लाइन्स और ब्लैकहेड्स वालों के लिए फायदेमंद मानी जाती है।

इसे भी पढ़ें: कॉफी स्क्रब का करती हैं चेहरे पर इस्तेमाल? तो सर्दी का मौसम आने से पहले जान लें ये 4 जरूरी बात

कोरियन ग्लास स्किन क्या है?

कोरियन ग्लास स्किन कोई एक फेशियल नहीं बल्कि एक स्किनकेयर रूटीन है, जिसका मकसद होता है स्किन को शीशे जैसी चमकदार बनाना। इसे तरह की स्‍क‍िन पाने के लिए रोजाना मल्टी-स्टेप स्किनकेयर फॉलो किया जाता है। इसमें आमतौर पर डबल क्‍लीनिंग, टोन‍िंग, सीरम, एसेंस, मॉइस्चराइजिंग और सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें डीप हाइड्रेशन, फेशियल मसाज और स्किन ब्राइटनिंग सीरम का इस्तेमाल होता है। इसका असर धीरे-धीरे दिखता है, लेकिन स्किन की हेल्थ अंदर से सुधरती है।

hydra facial vs korean glass skin (2)

दोनों में से कौन-सा है बेहतर?

अगर आप तुरंत ग्लो और हाइड्रेशन चाहती हैं तो हाइड्रा फेशियल आपके लिए बेहतर है। ये स्किन को तुरंत क्‍लीन करता है। साथ ही इसे कराने से स्‍क‍िन में निखार आता है और आप एकदम फ्रेश नजर आती हैं। वहीं अगर आप लॉन्ग-टर्म रिजल्ट चाहती हैं कोरियन ग्लास स्किन रूटीन ज्‍यादा असरदार साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: दानेदार त्वचा से मुक्ति चाहिए? डर्मेटोलॉजिस्ट के टिप्‍स से चिकन स्किन होगी ठीक, चेहरा होगा एकदम स्मूथ

अगर आपको ये स्‍टोरी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।