मलाइका अरोड़ा की फेवरेट पनीर थेचा रेसिपी आप भी करें ट्राई, जानें क्या है रेसिपी

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खाने की शौकीन हैं। वह अक्सर इंटरव्यूज में अपने पसंदीदा खाने की बात करती हैं। ऐसे ही एक बातचीत में उन्होंने अपनी फेवरेट पनीर थेचा रेसिपी शेयर की थी। आप भी इस डिश को ट्राई करके जरूर देखें।
image

हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए बहुत पसीना बहाते हैं। अपनी डाइट को मैनेज करते हैं, लेकिन वे अपने पसंदीदा खाने को कभी नहीं छोड़ते। जी हां, कितनी सारी एक्ट्रेसेस ने अपनी फेवरेट रेसिपीज का जिक्र भी किया है। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान, काजोल, आदि एक्ट्रेसेस खाने की बड़ी शौकीन हैं।

सभी जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को मीठा कितना पसंद है। वह हर संडे को एक डेजर्ट रेसिपी भी शेयर करती हैं। काजोल को गोअन डिशेज बहुत पसंद हैं। इसी तरह कपूर फैमिली के फेवरेट ट्रीट्स तो सभी जानते हैं। मलाइका अरोड़ा भी अक्सर कोई न कोई डिश की रेसिपी शेयर करती हैं।

मलाइका ने पिछले साल ही फूड और बेवरेज की दुनिया में कदम रखा और मुंबई में अपना रेस्टोरेंट खोला है। इसमें उन्होंने अपनी पसंदीदा चीजों को मेन्यू में शामिल किया है।

मलाइका ने एक खास रेसिपी अपने मेन्यू में शामिल की है जो ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन डिश है। उन्हें थेचा बहुत पसंद है और मलाइका अक्सर अपने लिए पनीर थेचा बनाया करती हैं। उन्होंने सोचा क्यों न अपनी इस खास रेसिपी को लोगों के साथ भी शेयर किया जाए।

थेचा का जिक्र आपने पिछले कुछ समय पहले मास्टरशेफ में भी काफी सुना होगा। यह महाराष्ट्र के घर-घर में बनने वाली एक खास चटनी है, जिसे अक्सर लोग पराठे, भाकरी या चावल के साथ खाते हैं।

इस रेसिपी को पिछले हफ्ते में मैंने भी बनाकर देखा था, मेरे भाई को यह सबसे ज्यादा पसंद आई। मलाइका अरोड़ा की यह रेसिपी हो सकता है आपको भी पसंद आए, आइए इसकी रेसिपी जान लीजिए।

इसे भी पढ़ें: Mumbai Style Thecha Recipe: मुंबईया थेचा का फ्लेवर हर डिश का बढ़ाएगा स्वाद, बस 4 इंग्रीडिएंट्स से ऐसे करें तैयार

पनीर थेचा की रेसिपी-

paneer thecha recipe

  • पनीर थेचा बनाने के लिए एक पैन को मीडियम फ्लेम पर गर्म करें। इसमें सबसे पहले हरी मिर्च, लहसुन की कलियां और मूंगफली डालकर रोस्ट करें। इन चीजों को जलने नहीं देना है, बस इनमें अच्छा रंग चढ़ना चाहिए।
  • मिर्च और लहसुन जब तक ड्राई रोस्ट हों, तब तक हरा धनिया और उसकी स्टेम्स काटकर अलग रख लें। हरी मिर्च और लहसुन भुन जाए, तो उन्हें कुटनी में डालकर दरदरा पीस लें। इसमें नमक और नींबू का रस डालकर फिर एक बार पीसें।

इसे भी पढ़ें: एक बार जरूर ट्राई करें कारा चटनी की ये रेसिपी, खाने को मिलेगा लाजवाब स्वाद

  • एक दूसरे पैन में थोड़ा-सा तेल डालकर गर्म करें। पनीर के छोटे टुकड़े करें और उन्हें दोनों तरफ से पैन में ग्लोडन ब्राउन कर लें।
  • इसमें तैयार थेचा डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • ऊपर से धनिया पत्ती डालकर गर्निश करें। इसे गर्मागर्म भाकरी या पराठे के साथ सर्व करें।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

पनीर थेचा Recipe Card

आइए आज आपको मलाइका अरोड़ा की फेवरेट रेसिपी बनाना सिखाएं
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :10 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 5 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Low
  • Course: Snacks
  • Calories: 100
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • 250 ग्राम पनीर (क्यूब्स में कटा हुआ)
  • 6-7 हरी मिर्च
  • 10-12 लहसुन
  • नमक स्वादानुसार
  • 1/4 कप मूंगफली
  • हरा धनिया
  • 1/2 छोटा चम्मच नींबू रस
  • तेल आवश्यकतानुसार

विधि

  • Step 1 :

    एक पैन में हरी मिर्च, लहसुन और मूंगफली को ड्राई रोस्ट करें।

  • Step 2 :

    इन्हें हटाकर ठंडा करें और कुटनी में नमक के साथ हरी मिर्च वाली मिश्रण डालकर दरदरा पीस लें।

  • Step 3 :

    एक दूसरे पैन में तेल डालकर गर्म करें। इसमें पनीर डालकर गोल्डन ब्राउन करें।

  • Step 4 :

    ऊपर से थेचा डालकर इसे मिलाएं और पराठे के साथ सर्व करें।