महाराष्ट्र भारत का प्राचीन स्थल है, जहां पर आपको अच्छी जगहों के साथ-साथ पारंपरिक व्यंजन को खाने का भी मौका मिलेगा। इस जगह का स्वाद ही लाजवाब है, जिसे चखने की हर किसी को चाहत होती है। यहां के मसाले की अलग ही खुशबू व्यंजनों से आती है। आपने भी यकीनन कई व्यंजनों का स्वाद लिया होगा, लेकिन क्या आपने झूनका भाकरी का स्वाद चखा है?
इसे बनाना बेहद आसान है और इसमें नॉर्मल इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप अपने खाने में बदलाव करना चाहते हैं, तो झूनका भाकरी को जरूर ट्राई करें। इसका पारंपरिक और लजीज स्वाद यकीनन आपको दोबारा इसे बनाने पर मजबूर करेगा।
इसे जरूर पढ़ें- चाय के साथ सर्व करें सॉफ्ट गुजराती भाकरी, जानें बनाने का तरीका
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- महाराष्ट्र में बेहद प्रसिद्ध हैं ये सात तरह की रोटियां, आप भी जानें
Image Credit- (@Freepik and Shutterstock)
इन टिप्स की मदद से तैयार करें झूनका भाकरी।
गैस पर कड़ाही गर्म करने के लिए रख दें। जब कड़ाही गर्म होने लगे, तो तेल डाल दें।
तेल डालने के बाद उसमें राई और लहसुन डाल दें। जब वह चटकने लगे, तो कटी हुई हरी मिर्च और लहसुन डालें।
फिर इसमें कटा हुआ प्याज डालें और इसे मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक भूनें। अब हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।
अब बेसन डालें और धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक भूनें। इसके बाद धीरे-धीरे पानी डालते हुए मिश्रण को चलाएं, ताकि कोई गुठली न बने।
जब झूनका गाढ़ा हो जाए और पैन के किनारों से तेल छूटने लगे, तो गैस बंद कर दें। ऊपर से बारीक कटा हरा धनिया डालें और झूनका तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।