herzindagi
air fryer hindi

एयर फ्रायर में बनाए जा सकते हैं ये वेज स्नैक्स

स्नैक टाइम में अगर आपका कुछ टेस्टी लेकिन हेल्दी खाने का मन कर रहा है तो ऐसे में आप एयर फ्रायर की मदद से कुछ वेज स्नैक्स तैयार कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-07-20, 14:00 IST

जब शाम का समय हो तो कुछ अच्छा खाने का मन कर ही जाता है। लेकिन अमूमन यह देखने में आता है कि इवनिंग स्नैक्स टाइम में हम ऑयली, फ्राइड और अनहेल्दी फूड की तरफ ही भागते हैं। ऐसे में आपको टेस्ट भले ही मिल जाता हो लेकिन इससे हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ता है। इसलिए, यह जरूरी है कि आप टेस्ट के साथ-साथ अपनी हेल्थ का भी ख्याल रखें। इसके लिए एयर फ्रायर का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा आइडिया है।

बहुत से लोग नॉन-वेज फूड आइटम बनाने के लिए एयर फ्रायर का इस्तेमाल करते हैं, जबकि इसकी मदद से कई डिलिशियस वेजिटेरियन स्नैक्स भी बनाए जा सकते हैं। एयर फ्रायर में वेजिटेरियन स्नैक्स बनाने से आपका समय और मेहनत दोनों बचती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही वेज स्नैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप एयर फ्रायर में आसानी से बना सकती हैं- 

बनाएं एयर-फ्राइड वेजी स्प्रिंग रोल्स

spring roll

अगर आप इवनिंग स्नैक्स में कुछ बेहद ही डिलिशियस खाना चाहती हैं तो ऐसे में एयर फ्रायर में वेजी स्प्रिंग रोल्स तैयार करें। इसके लिए आप स्प्रिंग रोल रैपर्स में बारीक कटी हुई सब्जियों, जैसे पत्तागोभी, गाजर और शिमला मिर्च का मिश्रण भरें। साथ ही, सोया सॉस या अपनी पसंद के अन्य सॉस डालें। फिर रैपर्स को सुनहरा और कुरकुरा होने तक एयर फ्राई करें।

इसे भी पढ़ें : इस आसान रेसिपी से चाय के साथ बनाएं पोहा पकौड़े और बारिश की बूंदों का लें मजा

बनाएं एयर-फ्राइड स्टफ मशरूम

 mushroom

अगर आपको मशरूम खाना अच्छा लगता है तो इससे भी आप एक डिलिशियस स्नैक तैयाार कर सकती हैं। सबसे पहले मशरूम से डंठल हटा दें। फिर उनमें ब्रेडक्रंब, हर्ब्स और अपने पसंदीदा सीज़निंग का मिश्रण भरें। अब आप मशरूम के नरम होने और स्टफिंग के क्रिस्पी होने तक एयर फ्राई करें।

बनाएं एयर-फ्राइड चने

चने काफी हेल्दी होते हैं और आप इसे बतौर स्नैक्स तैयार करके भी खा सकती हैं। इसके लिए आप पहले कैन्ड चने लें और उन्हें छानकर धो लें। अब उनमें जैतून का तेल, नमक और अपनी पसंद के मसाले जैसे जीरा, या लहसुन पाउडर आदि डालें। इसके बाद आप उन्हें क्रिस्पी होने तक एयर फ्राई करें।

बनाएं एयर-फ्राइड शकरकंद फ्राई

 sweet potato

अगर आप हर बार पौटेटो फ्राई खाकर बोर हो गई हैं और अब कुछ और डिलिशियस खाना चाहती हैं तो ऐसे में आप शकरकंद को भी फ्राई करके सर्व कर सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले शकरकंद को पतली स्ट्रिप्स में काटें। अब उन पर थोड़ा सा तेल, नमक और अपनी पसंद के मसाले डालें। इन्हें क्रिस्पी होने तक एयर फ्राई करें। यह खाने में बेहद ही टेस्टी लगते हैं।

इसे भी पढ़ें : रिमझिम बारिश में बनाएं मैगी के क्रिस्पी पकौड़े, यह रही आसान रेसिपी

बनाएं एयर-फ्राइड पकौड़े

 pakode

मानसून के मौसम में अक्सर पकौड़े खाने की इच्छा होती है, लेकिन अक्सर हम घरों में डीप-फ्राइड पकौड़े बनाते हैं, जो काफी अनहेल्दी होते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो बेहद ही कम तेल के साथ एयर फ्रायर में क्रिस्पी और सुपर टेस्टी पकौड़े बना सकती हैं। इसके लिए आप बेसन के बैटर में ही पकौड़े बनाएं और इन्हें पकाने के लिए कड़ाही की जगह एयर फ्रायर का इन्तेमाल करें। यकीन मानिए बस एक चम्मच तेल से ही आपका काम हो जाएगा।

 

तो अब आप भी इवनिंग स्नैक्स में तला-भुना खाना छोड़िए और एयर फ्रायर की मदद से इन डिलिशियस वेज स्नैक्स को बनाकर उसे एन्जॉय करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।