पकौड़े भारतीय घरों में एक बहुत ही लोकप्रिय स्नैक्स है। चाय के साथ गरमा-गरम पकौड़े हमारी शाम को खुशनुमा बना देते हैं। इसलिए हम सभी आलू, प्याज या फिर पनीर के पकौड़े बनाते और खाते हैं, लेकिन क्या आपने मैगी के पकौड़े ट्राई किए हैं या कभी बनाने के बारे सोचा है। अगर नहीं, तो एक बार जरूर ट्राई करके देखें।
हालांकि, आप सोच रहे होंगे कि बरसात में मैगी वैसे ही अच्छी लगती है, इसके पकौड़े क्या ही बनाए जाएं। पर यकीन मानिए इसका स्वाद ऐसा है कि आप बार-बार बनाना चाहेंगे। तो आइए जानते हैं मैगी पकौड़े बनाने की आसान रेसिपी क्या है।
इसे जरूर पढ़ें- इस आसान रेसिपी से चाय के साथ बनाएं पोहा पकौड़े और बारिश की बूंदों का लें मजा
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- बच्चों के लिए घर पर बनाएं ये 3 तरह के टेस्टी पकौड़े
Image Credit- (@Freepik)
इस आसान स्टेप्स से तैयार करें मैगी के क्रिस्पी पकौड़े।
मैगी पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मैगी निकालें और मसाला अलग निकालकर रख दें।
एक बाउल में बेसन, कॉर्न फ्लोर, हल्दी पाउडर, नमक और अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर पेस्ट बना लें।
फिर कटी हुआ मैगी को डालकर मिलाएं और कड़ाही में डालकर क्रिस्पी होने तक पकाएं।
क्रिस्पी होने तक पकौड़े को दोनों तरफ से फ्राई कर लें।
जब पकौड़े फ्राई हो जाएं, तो किचन पेपर पर निकालें और गर्मागर्म हरी चटनी के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।