नींबू के छिलकों को अक्सर हम बेकार समझ कर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके कितने इस्तेमाल किए जा सकते हैं? दरअसल, नींबू के छिलके भी विटामिन-सी से भरपूर होते हैं और उन्हें हम सिर्फ खाने या ब्यूटी के लिए ही नहीं बल्कि क्लीनिंग के लिए भी बहुत अच्छे से इस्तेमाल किए जा सकते हैं। तो क्यों न हम नींबू के छिलकों के ऐसे इस्तेमाल देखें जिन्हें जानने के बाद शायद आप उन्हें कभी न फेंकें।
हम आपको तीन ऐसे इस्तेमाल बताने जा रहे हैं जो रोजमर्रा के कामों में आपकी मदद कर सकते हैं और साथ ही साथ आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
नींबू के छिलकों का इस्तेमाल पहले तो हम क्लीनर बनाने के लिए करते हैं और उसके बाद उसकी कुकिंग ट्रिक्स भी देखेंगे।
इसे जरूर पढ़ें- रखे-रखे सूख गए हैं नींबू तो इस तरह से घरेलू काम में करें इस्तेमाल
सामग्री-
आप सबसे पहले नींबू के छिलकों को पानी में उबाल लें। आप इसे कम से कम 10 मिनट के लिए लो फ्लेम पर उबालते रहें। अब पानी को ठंडा करें और फिर नींबू के छिलकों को उसी पानी में निचोड़ लीजिए क्योंकि उबलने के कारण उनमें बहुत सारा पानी भर गया होगा।
अब आप उसी पानी को छान लें ताकि इसमें से बीज और नॉर्मल नींबू का पल्प निकल जाए। इसे एक स्प्रे बॉटल में भरें और स्प्रे बॉटल को ऊपर से थोड़ा सा खाली रखें।
अब इसके ऊपर से डिशवॉश और मीठा सोडा (बेकिंग सोडा) दोनों डालें। इसे थोड़ी देर के लिए रख दें ताकि झाग कम हो जाए। बस आपका क्लीनर तैयार है।
इस क्लीनर को आप इन कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं-
इसे जरूर पढ़ें- एक्ने प्रोन और ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट हो सकता है नींबू के रस से बनाएं ये DIY टोनर
इस क्लीनर को आप लड़की के सामान पर इस्तेमाल न करें वरना वो फूल जाएगी। उसके अलावा, आप इसे कांच के सामान पर भी इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे कांच पर पानी के निशान रह जाएंगे।
अब हमने नींबू के छिलकों से क्लीनर बनाने की विधि तो देख ली है, लेकिन मान लीजिए आपको क्लीनर बनाने की जरूरत नहीं है तो आप इससे कुछ खाने-पीने की सामग्री भी बना सकते हैं। अब लेमन जेस्ट का इस्तेमाल तो पता ही होगा आपको कि बेकिंग करते समय आप कैसे नींबू के छिलके को थोड़ा सा कद्दूकस कर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि ब्रेड, केक आदि में लेमन फ्लेवर आ जाए, लेकिन नींबू के छिलकों का झटपट अचार भी बनाया जा सकता है जो नींबू के अचार जितना ही स्वादिष्ट होता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे करना है नींबू के छिलकों का इस्तेमाल।
सामग्री-
विधि-
अब नॉर्मल इस्तेमाल जो सबसे ज्यादा किया जाता है वह यह कि आप अपनी कोहनी और घुटने में सीधे नींबू के छिलकों को रगड़ सकते हैं जिससे उनका कालापन काफी हद तक दूर हो सकता है।
नींबू के छिलकों के साथ आप ये सारी चीज़ें कर सकते हैं और ये ट्रिक्स आपके बहुत काम आ सकती हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।