-1764074281131.webp)
आज कल घरों में लोग आर्टिफिशियल ग्रास मैट का इस्तेमाल करते हैं। ये लोग बालकनी से, छत पर या आंगन में खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लगाते हैं, लेकिन हरी भरी घास जब गंदी हो जाती है तो वह घर के लुक को भी खराब कर देती है। ऐसे में बता दें कि कुछ तरीकों से आप आर्टिफिशियल ग्रास मैट को साफ कर सकती हैं। ऐसे में इन तरीकों के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आर्टिफिशियल ग्रीन मैट को साफ करने में कौन से घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
इसे साफ करने के लिए आपको महंगे महंगे केमिकल से क्लीनर की जरूरत नहीं है। आप अपने घर में मौजूद नींबू के रस और पानी से इसे साफ कर सकती हैं।
-1764074402590.jpg)
बता दे नींबू के अंदर प्राकृतिक रूप से अम्लीय पदार्थ मौजूद होता है। वहीं यह एंटीबैक्टीरियल और गंध दूर करने में काम आता है। हालांकि इसके साथ-साथ आपके पास बेकिंग सोडा होना भी बेहद जरूरी है। हालांकि, यह ऑप्शनल है। अब आप सबसे पहले मैट पर जमी हुई पत्तियां, धूल को सख्त झाड़ू या ब्रिसल वाले ब्रश से अच्छे से साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें -बिना धोए ही साफ कर सकती हैं गंदा डोरमैट, इन 2 आसान ट्रिक्स से करें चकाचक
ऐसे में स्प्रे बोतल में गर्म पानी ले लें और उसमें नींबू का रस और बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरीके से मिला लें। अब तैयार मिश्रण को मैट के ऊपर हिस्से पर अच्छी तरीके से स्प्रे के माध्यम से छिड़काव करें। बता दें कि नींबू की महक तुरंत ताजगी भर देती है।

ध्यान रहे कि पानी अच्छी तरीके से निकलना चाहिए वरना नमी के कारण आपका मैट खराब हो सकता है। अब आप अपने मैट को नेचुरल हवा और धूप में अच्छी तरीके से सूखने दें। जब मैट सूख जाए तो न केवल वह ताजा दिखाई देगी बल्कि उसमें से बदबू आने भी बंद हो जाएगी और मैट नई जैसी चमकदार नजर आएगी।
इससे अलग आप इसी घोल में यदि एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। तब भी यह आपके मैट को साफ करने में उपयोगी है।
नोट - ध्यान रहे जब भी आप ब्रिसल वाले ब्रश से साफ करें तो ज्यादा टाइट हाथों का इस्तेमाल न करें वरना आपकी हरी भरी घास खराब भी हो सकती है और उसके रेशों टूट भी सकते हैं। इससे अलग आप ज्यादा तेज पानी का इस्तेमाल भी ना करें वरना रेशे खराब होने का डर बना रह सकता है।
इसे भी पढ़ें -Door Mat पर चिपक गई है मिट्टी और जिद्दी मैल? इन 2 आसान हैक्स से हर दाग होगा साफ
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।