Can I Put Lemon Juice In a Cast Iron Pan: किचन में काम करना आसान बात नहीं है। किचन में कुछ काम ऐसे होते हैं, जिन्हें करने में घंटों भी लग जाते हैं। ऐसे में महिलाओं के पास अपने लिए समय नहीं बच पाता। महिलाओं की इसी टेंशन को कम करने के लिए आए दिन कोई ना कोई हैक ट्रेंड कर रहा होता है। सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ नया आता है। सोशल मीडिया पर कई बार अटपटी-सी दिखने वाली चीजें भी बहुत काम की निकल आती हैं।
इंटरनेट पर वायरल कुछ हैक्स ऐसे हैं, जो काफी काम आ सकते हैं। इसी तरह का एक हैक है, जो बहुत काम का है। लोहे के गरम तवे पर नींबू का रस डालने वाला हैक काफी वायरल है। इस हैक की मदद से आपके कई मुश्किल भरे काम मिनटों में निपट जाएंगे। नींबू को गरम तवे पर घिसने से कुछ ऐसा हो सकता है, जो आपने सोचा भी नहीं होगा। आइए जानें, गरम तवे पर नींबू का रस रगड़ने से क्या होगा?
यह भी देखें- लोहे की कड़ाही में बर्फ रगड़ने से क्या होगा? 80% लोग नहीं जानते होंगे कितने कमाल का है यह हैक
अगर आपका तवा रोटी बनाते-बनाते बहुत ही गंदा हो चुका है और उस पर गंदगी की मोटी परत बन चुकी है, तो आपको तवे पर नींबू डालने वाला हैक ट्राई करना चाहिए। तवे को गरम करें। उस पर नींबू को काटकर उसका रस रगड़ें। साथ में थोड़ा पानी और लिक्विड सोप भी डालें। इस पर नींबू को घिसने से सारा मैल और गंदगी तवे से साफ हो जाएगी।
अगर आपने तवे पर अंडा या कुछ और बनाया है, जिससे उस पर गंदी महक आने लगी है, तो यह हैक बदबू को दूर कर सकता है। तवे पर हल्का पानी, नींबू का रस और डिटर्जेंट डालकर उसे स्क्रबर से रगड़ें। इससे तवे से आने वाली बदबू दूर हो सकती है।
अगर आपके लोहे के तवे पर जंग लग गया है, तो उस पर तेल की कुछ बूंदे और नींबू का रस डालें। इसके बाद, नींबू का छिलका गरम तवे पर रगड़ें। इससे सारा जंग बहुत ही आसानी से निकल जाएगा।
घर की गंदी टाइल्स को साफ करने के लिए भी आप तवे पर नींबू डालने वाला हैक ट्राई कर सकते हैं। तवे को गरम करें। उस पर नींबू का रस, छिलका, लिक्विड सोप और पानी डालकर गरम करें। इसमें स्क्रबर को भिगोकर टाइल्स पर रगड़ें। सारी गंदगी बहुत ही आसानी से साफ हो जाएगी।
यह भी देखें- तवे पर बर्फ का टुकड़ा रगड़ने से क्या होगा? सोशल मीडिया पर वायरल इस 1 हैक से निपट जाएंगे कई मुश्किल काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।