
खाने को लेकर हर किसी की पसंद-नापसंद अलग होती है। जहां कुछ लोग वेगन डाइट फॉलो करते हैं तो कुछ लोगों को वेजिटेरियन फूड भाता है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो हर नॉन-वेज फूड खाना चाहते हैं। हालांकि, नॉन-वेज फूड में हर दिन एक ही डिश को खाना थोड़ा बोरियत भरा हो सकता है। ऐसे में जरूरी होता है कि आप कुछ नई रेसिपीज को ट्राई करते रहें और अपने टेस्ट बड को एक ट्रीट देते रहें।
अगर आप भी एक नॉन-वेज लवर हैं और एक नए तरीके से नॉन-वेज फूड को खाना चाहते हैं तो ऐसे में आप चाइनीज फूड को नॉन-वेज इंग्रीडिएंट के कॉम्बिनेशन के साथ खा सकते हैं। इसमें भी चाउमीन एक ऐसी डिश है, जो स्नैक्स से लेकर मेन कोर्स तक में लोग खाना पसंद करते हैं। तो क्यों ना आप भी कुछ नॉन-वेज चाउमीन रेसिपीज ट्राई करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ नॉन-वेज चाउमीन की रेसिपी के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप भी इन्हें अपने घर पर बेहद आसानी से बना पाएंगे-

चिकन चाउमीन का स्वाद बेमिसाल होता है। इसे कुछ सब्जियों, नूडल्स व चिकन की मदद से तैयार किया जा सकता है। (कई तरीके से बना सकती हैं टेस्टी नूडल्स)
इसे ज़रूर पढ़ें-5 मिनट में बची हुई ग्रेवी से टेस्टी चाउमीन बनाएं, जानें आसान रेसिपी

झाजियांगमियन एक पसंदीदा चाइनीज नूडल्स डिश है। इसे अलग-अलग देशों में कई अलग-अलग इंग्रीडिएंट के साथ बनाना व सर्व करना पसंद करते हैं। उदाहरण के लिए ताइवान के लोग सॉस को कीमा, चिली बीन सॉसऔर स्वीट बीन सॉस के साथ पकाना पसंद करते हैं। हालांकि, वास्तव में यह एक नॉन-वेज चाउमीन रेसिपी है।
इसे ज़रूर पढ़ें-अगर चाऊमीन बार-बार हो जाती गीली तो ये कुकिंग टिप्स ट्राय करें
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।