घर पर बनाएं कटहल का अचार, नोट करें आसान रेसिपी

क्या आपको भी लगता है कि कटहल का अचार बनाना मुश्किल है? मगर आज हम आपका यह भ्रम मिटाने वाले हैं। इस लेख में हम आपको बताएं कि कटहल का अचार बनाने की आसान विधि, तो चलिए आप भी नोट कर लीजिए।
image

अगर आपका मन अक्सर चटपटा खाने का करता है। अगर आप खाने के साथ अचार का टुकड़ा रखना पसंद करते हैं, तो यह लेख आपके लिए हैं। यूं तो हमारे घरों में आम, मिर्च, गाजर और मूली का अचार बनता ही है, लेकिन बहुत कम लोग कटहल का अचार बनाते हैं।

इसे बनाना थोड़ा मुश्किल लग सकता है, इसलिए लोग कटहल का अचार बाजार से खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। अब कौन कटहल को काटे और हाथ के चिपचिपेपन से परेशान रहे?

लेकिन अगर मैं आपको बताऊं कि कटहल का अचार बनाना भी आसान है और आप इसे आराम से तैयार कर सकती हैं, तो? यूपी, बिहार और रांची में लोग कटहल का अचार बहुत ही अच्छी तरह से बनाते हैं। आप भी इसे एक बार बनाएं और फिर देखें कि आप कैसे इसे हर बार बनाया करेंगी।

यह चावल, पराठे, दाल या किसी भी खाने के साथ बढ़िया कॉम्बिनेशन बनाता है। कटहल का अचार बनाने के लिए थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड़ती है, लेकिन इसका स्वाद हर बाइट में उस मेहनत को वाजिब ठहराता है।

अगर आप बाजार के पैकेट वाले अचार से बोर हो चुके हैं और कुछ खुद इसे ट्राई करना चाहें, तो हमारी बताई रेसिपी ट्राई करके देख लीजिए।

इसे भी पढ़ें: कटहल का अचार बनाते समय ध्यान रखें ये 5 बातें, 3-4 साल तक नहीं होगा खराब

कटहल का अचार बनाने का तरीका-

kathal ka achar banane ka tareeka

  • कटहल के टुकड़ों को पहले अच्छी तरह धो लें। फिर हल्का नमक और पानी डालकर या स्टीमर में लगभग 10 मिनट तक पकाएं ताकि वे नरम हो जाएं। इसके बाद उन्हें छानकर पूरी तरह ठंडा और सूखा लें। यह जरूरी है ताकि अचार में नमी न रहे।
  • एक कड़ाही में बिना तेल के मेथी दाना, सौंफ और राई को हल्का भूनें ताकि उनकी खुशबू आ जाए। अब इन्हें ठंडा करके दरदरा पीस लें। अब इसमें हल्दी, लाल मिर्च, नमक और हींग मिला लें।
  • एक बड़े बर्तन में उबले हुए सूखे कटहल के टुकड़े डालें और ऊपर से सारे पिसे हुए मसाले अच्छे से मिलाएं ताकि हर टुकड़ा मसाले से कोट हो जाए।

इसे भी पढ़ें: कटहल का अचार बनेगा परफेक्ट, फॉलो करें ये कुकिंग टिप्स

  • अब सरसों का तेल अच्छे से गर्म करें जब तक वह कड़वा स्वाद छोड़ दे और फिर हल्का ठंडा होने दें। गुनगुने तेल को कटहल और मसालों पर डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं।
  • अगर आप सिरका डालना चाहें तो इस स्टेज पर मिला सकते हैं। यह अचार को ज्यादा समय तक सेफ रखता है।
  • अचार को एक साफ और ड्राई कांच के जार में भरें। जार को धूप में 3-4 दिन तक रखें ताकि अचार अच्छी तरह पक जाए और उसमें स्वाद आ जाए।
  • कटहल का देसी अचार तैयार है! अब इसे पराठे या वेज पुलाव किसी भी डिश के साथ खाएं। अगर आप इसे ढंग से स्टोर करें, तो यह अचार 6-8 महीने तक आराम से चल सकता है।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

कटहल का अचार Recipe Card

अगर आप पहली बार कटहल का अचार बना रही हैं, तो यह रेसिपी नोट आपके काम आ सकता है।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :20 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 10
  • Cooking Level : Low
  • Course: Others
  • Calories: 175
  • Cuisine: Indian
  • Author: Ankita Bangwal

सामग्री

  • 500 ग्राम कटहल
  • 250 मिली सरसों का तेल
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 2 छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच (दरदरी पिसी हुई) राई
  • 2 बड़े चम्मच सौंफ
  • 1 बड़ा चम्मच मेथी दाना
  • 1/2 छोटा चम्मच हींग
  • 2 बड़े चम्मच सिरका

विधि

  • Step 1 :

    कटहल को छीलकर टुकड़ों में काटें और हल्का उबालकर अच्छी तरह सुखा लें।

  • Step 2 :

    सभी मसाले डालकर अच्छे से मिलाएं। सरसों का तेल गर्म करके ठंडा करें और कटहल में डालें।

  • Step 3 :

    आखिर में सिरका डालकर मिलाएं और बर्नी में भरकर 3-4 दिन धूप में रखें। तैयार है स्वादिष्ट कटहल का अचार!