herzindagi
image

मेथी दाने का ऐसे करें इस्तेमाल, आपका भी चेहरा बन सकता है चमकदार

अगर आप भी चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए काफी कोशिश करती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट के बताएं एक खास घरेलु नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिसे फॉलो कर आप भी चेहरे पर होने वाली समस्या से राहत पा सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2025-02-24, 11:31 IST

हर लड़की चाहती है कि उसका चेहरा खूबसूरत और बेदाग दिखे, लेकिन कभी-कभी चेहरे पर पिंपल्स होने लगते हैं, जिससे अधिकतर लड़कियां परेशान हो जाती है। चेहरे पर होने वाले पिंपल्स की वजह से लड़कियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी चेहरे पर होने वाली समस्या से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो ब्यूटी एक्सपर्ट के बताएं इस घरेलू नुस्खे को आजमा सकती हैं।

ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें राय

आइए जानते हैं ब्यूटी एक्सपर्ट के बताएं इस घरेलू नुस्खे के बारे में। ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा का मानना है कि ऐसी कई लड़कियां हैं, जो चेहरे पर होने वाले पिंपल्स और रैशेज से काफी परेशान रहती हैं, लेकिन आप घर पर मेथी दाने का फेस पैक बनाकर इन परेशानियों से राहत पा सकती हैं। आइए जानते हैं स्किन पर मेथी दाने का कैसे इस्तेमाल करें।

मेथी दाने का इस्तेमाल

skin (3)

मेथी दाने का इस्तेमाल चेहरे के लिए करने से पहले सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें, उसके बाद चेहरे को साफ कर अच्छी तरह सूखा लें। जब चेहरा पूरे तरीके से सुख जाए, तब आप मेथी दाने के पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं। इस पेस्ट को बनाने के लिए आपको रात में सोने से पहले दो चम्मच मेथी दाने को एक कटोरी में पानी के साथ भिगो दें, फिर दूसरे दिन सुबह उठकर मेथी दाने का पानी अलग कर एक स्प्रे बोतल में भर लें, इससे आप टोनर भी बना सकती हैं। अब इसके बीच को मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार कर ले।

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: झड़ते बालों के लिए बेस्ट है मेथी दाने का हेयर पैक

एलोवेरा जेल या गुलाब जल का करें इस्तेमाल

beauty

आप इस मेथी दाने के पेस्ट में एलोवेरा जेल या फिर गुलाब जल भी मिला सकती हैं। जब यह पेस्ट पूरे तरीके से तैयार हो जाए, तो इसे 5 मिनट तक ढककर रख दें, 5 मिनट पूरे होने के बाद आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर कम से कम 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। ध्यान रहे इस पेस्ट को चेहरे पर लगाते समय अपनी आंखों को सुरक्षित रखें। जब पेस्ट लगाने के बाद 15 मिनट पूरे हो जाए, तो आप कच्चे दूध से अपने चेहरे की मालिश कर सकती है।

यह विडियो भी देखें

मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल

हल्के हाथों से मालिश करने के बाद आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें और फिर कपड़े से पोंछ कर चेहरे को अच्छी तरह सुखा लें। उसके बाद आप अपने फेस पर जेल या फिर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती है। आप मेथी दाने से बने इस फेस पैक का इस्तेमाल एक हफ्ते में दो बार कर सकती हैं। इससे आपको चेहरे पर फायदा दिख सकता है।

नोट:  किसी भी चीज का चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले स्किन के हिस्से पर पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लड़कियों की सेंसेटिव स्किन होने की वजह से रिएक्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें: एक्ने के दाग या डार्क सर्कल्स पर असर दिखा सकती है मेथी दाने से बनी ये DIY क्रीम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।