भारत में तरह-तरह की दाल खाने के लिए इस्तेमाल की जाती है। दाल रोजाना खाने में इस्तेमाल भी की जाती है और साथ ही साथ इस प्रोटीन युक्त अनाज को कई तरह की बीमारियों के लिए भी अच्छा माना जाता है। दाल को खरीदकर स्टोर करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन एक समस्या जो इसे स्टोर करते समय हमेशा आती है वो ये कि दाल में छोटे-छोटे अनाज वाले कीड़े लग जाते हैं। सफेद और काले दोनों तरह के कीड़े दाल को धीरे-धीरे खाते हैं और इसके कारण कई बार तो पूरी की पूरी दाल ही वेस्ट हो जाती है।
कीड़े वाली दाल को तो इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, लेकिन इस दाल के साथ हम कुछ चीज़ें कर सकते हैं जिनसे ये समस्या खत्म हो जाए।
दाल के कंकड़ भी एक बड़ी समस्या होती है और दाल को साफ करना इतना आसान नहीं होता है।
इसे जरूर पढ़ें- चावल के कीड़े और कंकड़ निकालने का आसान तरीका
जब भी अनाज को लंबे वक्त के लिए स्टोर किया जाता है उसमें कीड़े होने की गुंजाइश ज्यादा होती है। कई बार इसका कारण अनाज में मौजूद कीड़ों के अंडे होते हैं जो या तो किसी इन्फेक्टेड अनाज के पास रखने से आते हैं या फिर वो पहले से ही उसमें मौजूद रहते हैं जिन्हें हम देख नहीं पाते।
मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स इस काम के लिए मिलते हैं, लेकिन वो हमारे लिए खराब भी होते हैं। ऐसे में कीड़ों को हटाने के लिए कुछ ऐसे स्टेप्स फॉलो किए जाते हैं जो अनाज को नुकसान भी ना पहुंचाएं और जिनमें ज्यादा केमिकल्स भी ना हों।
साबुत हल्दी बाजार में आसानी से उपलब्ध होती है और इसकी गंध भी बहुत तेज होती है। अगर आप ज्यादा दाल स्टोर कर रहे हैं उदाहरण के तौर पर 20 किलो दाल तो इसमें 4-5 हल्दी की गांठ डाल दें। ये बहुत ही सेफ और नेचुरल तरीका है दाल के कीड़ों को भगाने के लिए। ये ना सिर्फ काले कीड़ों बल्कि सफेद इल्ली को भी दूर रखने में कारगर साबित होगा।
यह विडियो भी देखें
अब आप सोच रहे होंगे कि भलासरसों के तेल का इस्तेमाल किस तरह से दाल से कीड़े निकालने के लिए किया जा सकता है पर ये बहुत ही कारगर तरीका है जो सीलन से भी बचाता है और कीड़ों से भी। इसका उपयोग तब करें जब कम दाल स्टोर करनी हो जैसे 2-5 किलो।
आप अपने अनाज को कीड़ों से बचाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। लहसुन बहुत ही ज्यादा तेज़ गंध छोड़ता है जिससे कीड़े भाग जाते हैं। अनाज में साबुत लहसुन को रख दीजिए और इसे वहीं सूखने दें। ये सूखने के बाद भी अपना काम करता रहेगा।
आपको कुछ और करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
तेज पत्ता हमेशा ही अनाज के कीड़ों को निकालने के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आप अनाज को स्टोर करने वाले डिब्बे में हमेशा तेज पत्ता रखें। इससे कीड़े नहीं आएंगे और जो कीड़े होंगे वो भी चले जाएंगे। साथ ही आप एक पोटली में तेज पत्ते के साथ लौंग भी डालकर रख दें।
इसे जरूर पढ़ें- रोज़ का दाल-चावल बनाते समय फॉलो करें ये 5 टिप्स, आएगा कुछ अलग स्वाद
हमने दाल की सफाई कीड़ों से तो कर दी, लेकिन दाल के कंकड़ निकालने बहुत ही मुश्किल होते हैं। सबसे बड़ी बात तो ये कि इन्हें धोकर भी नहीं निकाला जा सकता है क्योंकि दाल के कंकड़ बहुत ज्यादा भारी होते हैं और वो पानी से बैठ जाते हैं। ऐसे में क्या किया जाए?
दाल से मिट्टी निकालने के लिए आपको उसे दो-तीन बार धोना पड़ेगा। ध्यान रखें कि इस दौरान दाल की पॉलिश भी निकलती है और इसलिए धुला हुआ पानी मटमैला सा दिखने लगता है।
ये सारी टिप्स दाल को साफ रखने के लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकती हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik/ Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।