
भय यानी किसी भी बात का डर एक ऐसी भावना होती है जो व्यक्ति के आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता दोनों को कमजोर कर देती है। कई बार हम बिना किसी कारण के ही डर महसूस करते हैं। कई बार असफलता का दर, कभी भविष्य का, तो कभी किसी नुकसान का। यह भय धीरे-धीरे हमारे मन पर हावी होकर चिंता और नकारात्मकता को जन्म देता है। जिसकी वजह से हम हमेशा परेशान रहने लगते हैं और अपने वर्तमान के साथ अपना भविष्य भी ख़राब करने लगते हैं। ज्योतिष के अनुसार, जब व्यक्ति की कुंडली में मंगल, शनि या राहु जैसे ग्रह अशुभ स्थिति में मौजूद होते हैं, तब मन में भय, घबराहट और असुरक्षा की भावना बढ़ जाती है। ऐसे में आप हनुमान जी की उपासना करें और मंगलवार के दिन मसूर की दाल से एक विशेष उपाय करें तो किसी भी तरह के भय से मुक्ति मिल सकती है। आइए एस्ट्रोलॉजर अमिता रावल से जानें किसी भी तरह के भय से मुक्ति के आसान उपायों के बारे में।
मंगलवार के दिन सुबह स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद घर के पूजा स्थल या हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने एक आसन बिछाएं और बैठ जाएं।

अब एक लाल कपड़ा लें और उसमें मसूर की दाल रखें। यह दाल मंगल ग्रह का प्रतीक मानी जाती है और मंगल ही साहस और आत्मविश्वास का कारक ग्रह माना जाता है। लाल कपड़े में दाल रखने के बाद पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें। जैसे ही हनुमान चालीसा का पूरा हो जाए इस दाल को किसी मंदिर में दान कर दें। ऐसी मान्यता है कि इस उपाय से व्यक्ति के जीवन में आने वाला कोई भी भय दूर हो जाता है और हनुमान जी का आशीर्वाद मिलने से आत्मबल और साहस बढ़ता है।
आपके जीवन में किसी भी तरह का भय क्यों न हो हनुमान चालीसा का नियमित पाठ आपकी मानसिक शक्ति और आत्मविश्वास को मजबूत करता है। इसके हर दोहे में सकारात्मक ऊर्जा और दिव्य शक्ति का आह्वान किया गया है। जब व्यक्ति श्रद्धा भाव से इसका पाठ करता है, तो मन में स्थिरता आती है और भय की भावना स्वतः समाप्त हो जाती है।

सुबह या शाम के समय शुद्ध वातावरण में हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस पाठ को करने से पहले हनुमान जी को लाल पुष्प और सिंदूर अर्पित करें। हनुमान चालीसा के पाठ के अंत में 'जय हनुमान ज्ञान गुन सागर' चौपाई का स्मरण करें। अगर आपको भूत पिशाच या किसी भी बुरी शक्ति का भय है तो आप हनुमान चालीसा की एक चौपाई 'भूत पिशाच निकट नहीं आवै, महाबीर जब नाम सुनावै।' चौपाई का पाठ जरूर करें।
इसे जरूर पढ़ें: घर से बाहर निकलते समय जरूर करें हनुमान चालीसा की इस 1 चौपाई का पाठ, नहीं होगी कोई अनहोनी
मसूर की दाल को मंगल ग्रह का प्रतीक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जब आपके जीवन में मंगल अशुभ प्रभाव देता है, तो व्यक्ति में चिड़चिड़ापन, भय और बेचैनी बढ़ जाती है। मंगलवार को लाल कपड़े में मसूर की दाल रखकर हनुमान चालीसा का पाठ करने और फिर उसे दान करने से अशुभ मंगल शांत होता है और आपके जीवन का कोई भी भय दूर होता है।
अगर आप भी किसी भय की वजह से हमेशा परेशान रहती हैं तो यहां बताए उपायों को आजमा सकती हैं और किसी भी तरह के डर से मुक्ति पा सकती हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।