Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Festival Delight: गुलाब जामुन हमेशा हो जाते हैं सख्त तो ये एक चीज़ जरूर मिलाएं

    गुलाब जामुन बनाते समय अगर वो हार्ड हो जाते हैं या फिर टूट जाते हैं तो उसका कारण क्या है और कैसे ये होने से रोका जा सकता है?
    author-profile
    Updated at - 2022-10-12,13:15 IST
    Next
    Article
    Gulab jamun and hacks

    गुलाब जामुन एक ऐसी मिठाई है जिसे कई लोग पसंद करते हैं। शायद ही कोई आपको ऐसा मिले जो कहे कि उसे गुलाब जामुन नहीं पसंद। अगर आपके सामने गरमा गरम गुलाब जामुन की एक प्लेट आ जाए तो आप एक बार में कितने खा जाएंगी? खैर, लालच से थोड़ा परे हटते हैं और गुलाब जामुन को बनाने की बात करते हैं। क्या आपने कभी गुलाब जामुन बनाना ट्राई किया है? अगर किया है तो क्या कभी वो बिगड़े हैं? अधिकतर लोगों की ये समस्या होती है कि उनके गुलाब जामुन या तो ठीक से नहीं बनते हैं या फिर वो सख्त हो जाते हैं या फिर टूट जाते हैं। 

    क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? हम आपको बताते हैं कि ऐसा होने की वजह क्या है। आज हम विस्तार से बात करते हैं इस बारे में कि आखिर ये गुलाब जामुन हार्ड क्यों होते हैं और कई बार ये फ्राई करते समय फूट क्यों जाते हैं। 

    आखिर क्यों हार्ड होते हैं गुलाब जामुन?

    गुलाब जामुन के हार्ड होने के पीछे ये कारण होते हैं जिनकी वजह से आप बहुत परेशान हो सकती हैं। 

    how to make gulab jamun soft

    • आपने बहुत ज्यादा गर्म तेल में फ्राई कर दिया है
    • आटे में मोयन बिल्कुल नहीं है
    • आपने गुलाब जामुन में जरूरत से ज्यादा बेकिंग सोडा या ऐसी ही कोई चीज़ डाल दी है
    • आपने गुलाब जामुन की चाशनी ठंडी ही छोड़ दी है
    • अब हमने कारण जान लिए हैं तो क्यों ना गुलाब जामुन को हार्ड होने से बचाने के तरीके भी जान लें। 

    इसे जरूर पढ़ें- गुलाब जामुन के बनने की दिलचस्प कहानी क्या जानते हैं आप?

    गुलाब जामुन को हार्ड होने से बचाने के लिए ये एक चीज़ जरूर मिलाएं

    गुलाब जामुन तभी हार्ड होते हैं अगर उनमें मोयन ना मिला हो। मोयन के नाम पर आप थोड़ा सा दूध, चुटकी भर बेकिंग सोडा, मावा है तो थोड़ा सा खाने का तेल आदि डाल सकती हैं। आप क्या मिलाना चाहती हैं ये आपके ऊपर है। बस ऐसा कोई भी इंग्रीडिएंट उसमें थोड़ा ही मिलाएं नहीं तो गुलाब जामुन फ्राई करते ही फूट जाएंगे और वो परफेक्ट नहीं बनेंगे। आपको ये कितना मिलाना है वो आपकी सामग्री पर निर्भर करता है। ध्यान रखें कि अगर आप ये ज्यादा मिलाएंगी तो इससे गुलाब जामुन खस्ता भी हो सकते हैं। 

    मेरे हिसाब से थोड़ा सा दूध मिलाना इस ट्रिक को कर देगा पर अगर आपके यहां तेल या घी जैसी कोई चीज़ मिलाई जाती है तो अपनी रेसिपी को ही फॉलो करें। 

    gulab jamun ko soft banane ke tarike

    गुलाब जामुन का आटा गूंथते समय ये बात रखें ध्यान

    सबसे ज्यादा मेहनत गुलाब जामुन का आटा गूंथने में ही लगाई जाती है और उसके पीछे एक कारण भी है। ये अगर ठीक तरह से नहीं गुंथेगा तो आपके गुलाब जामुन ना सिर्फ सख्त होंगे बल्कि ये ठीक से चाशनी भी नहीं पिएंगे और फिर वो बीच में से कच्चे और कड़वे हो जाएंगे। 

    आटा गूंथने में कम से कम 30 मिनट का समय लगाएं और जितना हो सके उसे स्मूथ करने की कोशिश करें। अगर आटे में क्रैक्स दिख रहे हैं तो ये गुलाब जामुन बनाने के लिए तैयार नहीं है। आपको इसे बहुत ही अच्छे से गूंथना है और जितनी ताकत लगा सकते हैं उतनी ताकत लगाएं। 

    इसे जरूर पढ़ें- Rum Gulab Jamun: गुलाब जामुन में दे थोड़ा ट्विस्ट, जानें ये आसान रेसिपी  

    गुलाब जामुन फ्राई करने से पहले क्या करना है? 

    अगर आपको गुलाब जामुन को फ्राई करने हैं तो उसके पहले उनमें टूथपिक से एक दो छेद कर दें। ये तरीका ना सिर्फ उन्हें टूटने से बचाएगा बल्कि इससे चाशनी भी गुलाब जामुन में अंदर तक चली जाएगी जिससे ये काफी अच्छे हो जाएंगे। कई बार लोग इस स्टेप को भूल जाते हैं जिसकी वजह से गुलाब जामुन फटने लगते हैं। इसी के साथ, ऐसे गुलाब जामुन को गर्म शक्कर की चाशनी में डालना चाहिए जिससे हॉट कोटिंग आसानी से हो जाए।  

    Recommended Video

    कितनी देर तक चाशनी में डुबोकर रखें गुलाब जामुन? 

    गुलाब जामुन को अगर आप ठीक से मीठा करना चाहती हैं तो कम से कम 30 मिनट तो इन्हें भीगने ही दें। वैसे अगर आपके गुलाब जामुन गरम हैं तो उन्हें 1 घंटे तक इसमें डूबे रहने दें तभी चाशनी अच्छी तरह से गुलाब जामुन में जाएगी और वो सॉफ्ट होंगे।  

    अगर आपको गुलाब जामुन को हार्ड होने से बचाना है तो आप ये तरीके जरूर आजमाएं। अगर आपकी भी कोई ऐसी ही फूड ट्रिक है तो उसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। ये स्टोरी आपको पसंद आई हो तो आप इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi