कुकर में बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल मशरूम बिरयानी, नोट करें आसान रेसिपी

आप ऑफिस से थके हुई लौटी हों या वीकेंड पर कुछ नया ट्राई करना चाहती हों, यह रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी और जल्दी भी बन जाएगी। 
image

जब भी कुछ खास बनाना हो, लेकिन समय कम हो तब कुकर का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें बनाए गए व्यंजन बहुत ही जल्दी तैयार हो जाते हैं। आप मशरूम बिरयानी ट्राई कर सकती हैं, जो हेल्दी व्यंजनों में से एक है। यह वेजिटेरियन बिरयानी की दुनिया में खास जगह रखती है। इसमें ताजे मशरूम, बासमती चावल और भारतीय मसालों का अनोखा मेल मिलता है।

इस रेसिपी की खासियत यह है कि इसे बनाने के लिए आपको घंटों की मेहनत की जरूरत नहीं, बल्कि कुकर की मदद से जल्दी तैयार की जा सकती है। तो चाहे आप ऑफिस से थके हुई लौटी हों या वीकेंड पर कुछ नया ट्राई करना चाहती हों, यह रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी।

मशरूम बिरयानी की विधि

Easy Mushroom Biryani Recipe

  • सबसे पहले एक प्रेशर कुकर को धोकर गैस पर रख दें। इसमें थोड़ा तेल या घी डालें और गर्म करें। गर्म करने के बाद उसमें तेजपत्ता, दालचीनी, लौंग, काली मिर्च, इलायची और जीरा डालें।
  • अब प्याज और टमाटर को डालें और सुनहरा होने तक भूनें। फिर अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालें। अच्छी तरह भूनें जब तक कच्ची खुशबू न चली जाए।

इसे जरूर पढ़ें-भारत में सर्व की जाती हैं कई तरह की बिरयानी, आप भी स्वाद लेना न भूलें

  • अब फेंटा हुआ दही डालें और लगातार चलाते हुए पकाएं, ताकि वह फटे नहीं। फिर इसमें हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला और बिरयानी मसाला डालें।
  • अब कटे हुए मशरूम डालें और 2–3 मिनट तक भूनें जब तक वो थोड़ा सॉफ्ट हो जाएं। फिर हरा धनिया और पुदीना डालें, हल्का सा मिक्स करें।
  • अब भीगे हुए चावल छानकर डालें और धीरे से मिक्स करें ताकि चावल टूटे नहीं। फिर उसमें पानी और जरूरत के हिसाब से नमक डाल दें।
  • फिर कुकर का ढक्कन लगाकर एक सीटी आने तक तेज आंच पर पकाएं। एक सीटी आने के बाद आंच हल्की कर दें और कुकर का प्रेशर अपने आप निकलने दें।

इसे जरूर पढ़ें-बिरयानी हो जाती है चिपचिपी तो इन ट्रिक्स से बनाएं खिली-खिली

  • इसे रायता, पापड़ या सलाद के साथ गरमा-गरम सर्व करें। ऊपर से थोड़ा घी या फ्राइड प्याज डालने से स्वाद और भी बढ़ जाएगा।

Image Credit- (Freepik and Shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

मशरूम बिरयानी Recipe Card

इन टिप्स की मदद से बनाएं मशरूम बिरयानी।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :25 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 3
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Main Course
  • Calories: 250
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shadma Muskan

सामग्री

  • बासमती चावल- 2 कप
  • मशरूम-400 ग्राम
  • प्याज-1
  • टमाटर- 1
  • दही- आधा कप
  • अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 चम्मच
  • हरी मिर्च-2
  • हरा धनिया- 3 चम्मच
  • साबुत मसाले
  • तेजपत्ता- 2
  • दालचीनी- 1 इंच टुकड़ा
  • लौंग- 3
  • काली मिर्च- 4
  • बड़ी इलायची- 1
  • जीरा- 1 चम्मच
  • पाउडर मसाले
  • हल्दी- आधा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
  • गरम मसाला- आधा चम्मच
  • बिरयानी मसाला- आधा चम्मच
  • तेल- 1 कप
  • नमक- स्वादानुसार
  • पानी- 2 कप
  •  

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले एक प्रेशर कुकर में थोड़ा तेल या घी डालें और गर्म करें।

  • Step 2 :

    अब प्याज, टमाटर और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें।

  • Step 3 :

    अब फेंटा हुआ दही डालें और लगातार चलाते हुए पकाएं, ताकि वह फटे नहीं।

  • Step 4 :

    फिर इसमें हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला और बिरयानी मसाला डालें। 

  • Step 5 :

    अब कटे हुए मशरूम डालें और 2–3 मिनट तक भूनें जब तक वो थोड़ा सॉफ्ट हो जाएं।

  • Step 6 :

    अब भीगे हुए चावल छानकर डालें और धीरे से मिक्स करें ताकि चावल टूटे नहीं।

  • Step 7 :

    फिर कुकर का ढक्कन लगाकर एक सीटी आने तक तेज आंच पर पकाएं।

  • Step 8 :

    इसे रायता, पापड़ या सलाद के साथ गरमा-गरम सर्व करें।