How To Protect Your Cooker Lid From Whistle Water Splatter: खाना जल्दी बनाने के लिए कुकर का इस्तेमाल किया जाता है। कुकर में खाना जल्दी तो बनता ही है, इसके साथ ही इससे समय और ईंधन दोनों की बचत होती है। कुकर यूज करना तो हर कोई जानता है, लेकिन इससे जुड़े कुछ हैक्स हैं, जो बहुत कम ही लोगों को पता होंगे। कुकर में खाना बनाते हुए, अक्सर सीटी से पानी बाहर निकल जाता है। सीटी से पानी निकलने से कुकर का पूरा ढक्कन गंदा हो जाता है। इस ढक्कन को साफ करना बहुत मुश्किल काम लगता है। सीटी में से सारी गंदगी भी अच्छे से साफ नहीं हो पाती और मेहनत बढ़ जाती है।
क्या आप भी कुकर की सीटी से निकलने वाले पानी से परेशान हैं? अगर आप भी चाहते हैं कि सीटी से निकले पानी से कुकर का ढक्कन गंदा ना हो, तो आप इसक लिए एक वायरल हैक की मदद ले सकते हैं। आज हम आपको टिशू पेपर वाले एक हैक के बारे में बताएंगे, जिससे कुकर का ढक्कन गंदा नहीं होगा।
यह भी देखें-Cleaning Tips: कुकर की गंदी सीटी को ऐसे करें साफ
टिशू पेपर वाली ट्रिक
सोशल माडिया पर एक हैक काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुकर के ढक्कन पर टिशू पेपर रखने के लिए कहा जाता है। इस ट्रिक की मदद से ढक्कन को सीटी के पानी से गंदा होने से बचाया जा सकता है। इससे आपको ढक्कन को धोने के लिए अलग से मेहनत नहीं करनी होगी।
कैसे काम करती है टिशू पेपर वाली ट्रिक
इसके लिए टिशू पेपर को चार हिस्सों में फोल्ड करके बीच से कैंची से कट कर लें। इसे सीटी के बीच में फंसाने के लिए कट करना होगा। अब अपने कुकर के ढक्कन से सीटी खोल लेनी है। सीटी के स्टैंड पर कटिंग किए हुए टिशू पेपर पर फसा लें। टिशू पेपर पूरे ढक्कन को कवर कर लेगा। अब फिर से ऊपर से सीटी को सेट कर दें। कुकर के ढक्कन को बंद कर दें। ऐसे में अगर सीटी से पानी भी निकलता है, तो वह टिशू पेपर पर ही गिरेगा। इससे आपको ढक्कन को धोने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सीटी से क्यों निकलता है पानी?
- अगर कुकर में जरूरत से ज्यादा पानी डाल दिया जाए, तो सीटी से पानी बाहर आने लगता है।
- ढक्कन के रबड़ की सीलिंग सही से सेट ना की जाए, तो भी पानी बाहर आने लगता है।
- अगर कुकर के वेंट पाइप में कुछ फंस जाता है, तो भी पानी बाहर निकलने लगता है।
यह भी देखें- Cooker Whistle: कुकर की सीटी पर जम गई है काली और जिद्दी चिकनाई, इन 4 आसान ट्रिक्स से होगी साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों