वीकेंड का समय आराम और अपनों के साथ खुशियों भरे पल बिताने के लिए होता है। यही वह समय है जब घर में रौनक बढ़ जाती है, क्योंकि ज्यादातर लोग इस दौरान अपने परिवार और दोस्तों से मिलने आते हैं। मेहमानों का आना न सिर्फ घर के माहौल को खुशनुमा बनाता है, बल्कि स्वादिष्ट व्यंजनों और दिलचस्प बातचीत से यादें भी बनती हैं। हालांकि, यह समय तैयारी और मेहमानों के स्वागत के लिए थोड़ा बिजी भी हो सकता है।
मगर सही प्लानिंग और अपनेपन के साथ मेहमानों का स्वागत करना न सिर्फ आपके रिश्तों को मजबूत बनाता है, बल्कि वीकेंड को और खास बना देता है। अगर आप भी अपने मेहमानों का स्वाद मीठा खिलाकर करना चाहते हैं, तो इस बार आलू और चुकंदर का हलवा तैयार करें। यकीनन आपको बहुत पसंद आएगा।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में टेस्ट के साथ सेहत का भी रखें ख्याल, घर पर बनाएं चुकंदर का हलवा
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- घर पर बनाएं देसी घी और खोया का हलवा, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत
Image Credit- (@Freepik)
इन टिप्स की मदद से तैयार करें आलू और चुकंदर का हलवा।
आलू और चुकंदर के छिलके उतारकर धो लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर रख लें।
फिर आलू को उबालने के लिए रख दें और चुकंदर को कद्दूकस कर लें।
कद्दूकस किया हुआ चुकंदर डालकर हल्की आंच पर फ्राई कर लें। अब भुने हुए मिश्रण में दूध डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
मिलाने के बाद हल्की आंच कर दें। जब यह अच्छी तरह से भुन जाएं, तो चीनी को भी डाल दें।
अगर आपको लगता है कि इसमें पानी डालने की जरूरत है, तो आप थोड़ा पानी डाल दें।
इसे गर्मागर्म बाउल में निकालकर ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व कर सकते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।