सर्दियों में गरमा गरम हलवा खाने का अपना ही एक मजा है, लोग अलग-अलग फलों या फिर सब्जियों का हलवा बनाते हैं। हालांकि सर्दियों में खाने की इच्छा बहुत रहती है, इसलिए टेस्ट के साथ-साथ सेहत का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। अगर आपको सर्दियों में हलवा खाने की क्रेविंग हो रही हैं तो चुकंदर का हलवा बनाएं। टेस्ट और सेहत के लिहाज से यह आपके लिए परफेक्ट च्वाइस बन सकती है।
अक्सर डॉक्टर चुकंदर खाने की सलाह देते हैं, यह कई सारे न्यूट्रिशियन से भरपूर होता है। ऐसे में अगर आप इसे कच्चा नहीं खा सकती हैं तो हलवे के रूप में बना सकती हैं। खाने के बाद या फिर शाम में मीठे के तौर पर चुकंदर का हलवा हर किसी को पसंद आएगा। अगर आप इसे खास तरीके से बनाएंगी तो बच्चे-बड़े सब आपकी तारीफ किए बना नहीं रह सकते हैं, आइए जानते हैं इसकी रेसिपी।
यह विडियो भी देखें
सर्दियों में बनाएं चुकंदर का हलवा
चुकंदर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले तैयारी पूरी कर लें। इसके लिए घर के सदस्यों के हिसाब से चुकंदर लें और धोकर रख लें। अब इन सभी चुंकदर को छील लें और अच्छी तरह कददूकस कर लें।
अब गैस पर कढ़ाई चढ़ाएं और उसमें जरूरत के अनुसार घी डाल दें। इस दौरान घी को हल्का गर्म होने दें, अब इसमें तीन से चार काजू तोड़ कर डाल दें। इसे थोड़ा ब्राउन होने दें।
ब्राउन हो जाने के बाद इसे निकाल लें और कददूकस किए हुए चुकंदर डालकर मीडियम फ्लेम पर करीबन 9 से 10 मिनट तक पकाएं। 10 मिनट बाद गैस के फ्लेम को कम कर दें और उसमें फुल क्रीम दूध जरूरत के अनुसार डाल दें।
जब तक यह गाढ़ा न हो जाए, तब तक इसे चलाते रहें। इस दौरान ध्यान रखें कि हलवा कढ़ाई में न चिपके। हलवा जब गाढ़ा हो जाए तो इसमें स्वाद के हिसाब से चीनी मिक्स करें।
एक या दो मिनट बाद इसमें इलायची पाउडर मिक्स कर दें। अगर आपको लगे घी कम है तो ऊपर से भी एक या दो चम्मच घी मिक्स कर सकती हैं। अब इन चीजों को हलवे में अच्छी तरह से मिक्स करने के लिए दो से तीन मिनट तक पकाएँ।
चुकंदर का हलवा जब बनकर तैयार हो जाए तो इसे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर के सर्व कर सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।