
चीज पास्ता, टोमेटो पास्ता, गार्लिक पास्ता, चिकन पास्ता, मसाला पास्ता.... किसी भी रेस्टोरेंट का फूड मेन्यू पास्ता की इन रेसिपीज से भरा रहता है। ऐसा इसलिए जब भी हम किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं तो फूड मेन्यू में पास्ता ही तलाशते हैं क्योंकि पास्ता एक ऐसा पॉपुलर फूड है जिसे बड़े ही चाव से खाया जाता है।
प्लेट में पास्ता देखते ही हमारा मन खाने के लिए ललचाने लगता है। यकीनन आपके साथ भी ऐसा ही होता होगा। हालांकि, घर पर आकर हम पास्ता डिफरेंट तरीके से बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन हर बार एक ही रेसिपी को फॉलो करते हुए हम पास्ता बनाते हैं। ऐसे में स्वाद कोई खास पसंद नहीं आता।
मगर अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम रेसिपी ऑफ द डे में स्वादिष्ट पेरी-पेरी पास्ता की आसान विधि लेकर आए हैं जिसे आप अपने बच्चों को बनाकर खिला सकते हैं, आइए जानते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें- बच्चों के लिए घर पर बनाएं गार्लिक चिकन पास्ता, जानें इसकी रेसिपी
इसे ज़रूर पढ़ें- बच्चों के लिए पास्ता को देसी स्टाइल में घर में सिर्फ 10 मिनट में बनाएं
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आप घर पर इस तरह पेरी-पेरी पास्ता तैयार कर सकती हैं।
पास्ता को धोकर एक बाउल में 1 से 2 कप पानी डालकर गैस पर उबालने के लिए रख दें।
अब एक मिक्सर में अदरक, लहसुन, लाल मिर्च, काली मिर्च आदि डालकर बारीक पीस लें।
जब पास्ता उबल जाए तो गैस बंद कर दें और तमाम पानी को बाहर निकाल दें।
अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और टमाटर, प्याज, पेरी-पेरी मसाला डालकर पका लें।
अब पास्ता अच्छी तरह से मिक्स करें और 10 मिनट पका लें। जब पास्ता पक जाए तो एक प्लेट में निकाल लें।
ऊपर से तिल डालकर गर्म-गर्म सर्व करें, जिसके साथ सॉस या हरी चटनी भी डाली जा सकती है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।