बिहार में दिवाली या छठ पूजा जैसे फेस्टिवल पर ठेकुआ बनाने का रिवाज आज भी है। हालांकि, ठेकुआ खाने के शौकीन पूरे साल इस स्नैक्स को चाय के साथ खाना पसंद करते हैं। मगर छठ में प्रसाद के रूप में ठेकुआ को शामिल करना काफी शुभ माना जाता है। इसलिए लोग गुड़ के ठेकुआ, चीनी के ठेकुआ या नमकीन ठेकुआ बनाना पसंद करते हैं।
कई बार ठेकुआ बन जाता है या इसका स्वाद वैसा नहीं आ पाता जैसा आना चाहिए। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाने के बाद आपको ठेकुआ बनाने में दिक्कत नहीं होगी। तो देर किस बात की, चलिए जानते हैं कि परफेक्ट ठेकुआ बनाने का तरीका क्या है।
ठेकुआ का आटा गूंथने का तरीका
ठेकुआ तभी अच्छे बनेंगे जब इसका आटा परफेक्ट गूंथा हुआ होगा। साथ ही, आटा गूंथते वक्त इस बात पर भी ध्यान दें कि आप किस चीज से ठेकुआ बना रहे हैं। अगर मैदा के ठेकुआ बना रहे हैं, तो गुनगुने पानी का इस्तेमालकरें।
इसे जरूर पढ़ें-इन तीन तरीकों से बना सकती हैं खस्ता ठेकुआ, रेसिपी है बेहद आसान
अगर सूजी का ठेकुआ बना रहे हैं, तो नारियल का बुरादा डालना ना भूलें। आटे के ठेकुआ का आटा गूंथते वक्त गुलाब जल और खोया जरूर डालें। साथ ही, नरम ठेकुआ बनाने के लिए आप आटे को पानी के बजाए दूध से भी गूंथ सकते हैं।
ठेकुआ को सॉफ्ट बनाने के लिए इस्तेमाल करें ईनो
अगर ठेकुआ बनने के बाद सख्त हो जाते हैं, तो आटे में बेकिंग सोडा की बजाए ईनो का इस्तेमालकरें। ऐसा इसलिए क्योंकि ईनो बेकिंग सोडा से ज्यादा अच्छा है, जिसका इस्तेमाल चीजों को फुलाने के लिए किया जाता है। बता दें कि ईनो एक एंटासिड है जिसमें सोडियम बाइकार्बोनेट, सोडियम कार्बोनेट और साइट्रिक एसिड जैसे तत्व मौजूद होते हैं।
अगर आप आटा गूंथने से पहले ईनो का इस्तेमाल करेंगे, तो आटा या मैदा सख्त नहीं होगा और ठेकुआ खस्ता बनेंगे। हालांकि, ईनो का 1 चम्मच से ज्यादा इस्तेमाल न करें।
ठेकुआ को शेप देने का सही तरीका
आटा गूंथने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी है ठेकुआ को सही शेप देना। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर ठेकुआ को पतला बेला जाएगा, तो यह बनने के बाद सख्त हो जाएंगे और ज्यादा मोटा होने पर मनमुताबिक नहीं आ पाएगा।
साथ ही, ठेकुआ की लंबाई और चौड़ाई भी बिल्कुल परफेक्ट रखें। ऐसा करने से ठेकुआ बिल्कुल सही तरह से फ्राई होगा और यह अंदर से खस्ता भी बनेंगे। (ठेकुआ का कब और कैसे शुरू हुआ चलन)
ठेकुआ को ऐसे करें डीप फ्राई
ठेकुआ बनाते समय तेल के तापमान का भी ध्यान रखें। कोशिश करें कि आपका तेल न ज्यादा गर्म हो और न ज्यादा ठंडा हो। अगर आप ठेकुआ ठंडे तेल में फ्राई करेंगी, तो यह अधिक तेल ऑब्जर्व करेगा।
वहीं, अगर आप ज्यादा गर्म तेल में ठेकुआ फ्राई करेंगी, तो यह ऊपर से पक जाएगा और अंदर के कच्चे रह जाएगा। इसलिए तेल का तापमान मीडियम रखें और हल्का फ्लेम तो बिल्कुल भी न करें।
इसे जरूर पढ़ें-इन तीन तरीकों से बना सकती हैं खस्ता ठेकुआ, रेसिपी है बेहद आसान
ठेकुआ को ऐसे करें डीप फ्राई
सामग्री
- गेहूं का आटा- 1 कप
- बादाम- 2 चम्मच
- सौंफ- 1 बड़ा चम्मच
- किशमिश- 1/2 चम्मच
- गुड़- 1/2 कप
- ग्रेट किया नारियल- 2 बड़े चम्मच
विधि
- सबसे पहले एक पैन में गुड़ और पानी डालकर मिलाएं। फिर इसे धीमी आंच पर रखकर पिघलने दें।
- अब एक परात में आटा डालें और घी डालकर मिलाएं। इसके बाद इसमें ड्राई फ्रूट्स और सौंफ डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब गुड़ के पानी को ठंडा कर, इस आटे में डालें और आटे को टाइट गूंथ लें। आटा गूंथ लेने के बाद इसे 15 मिनट के लिए ढककर रखें।
- 15 मिनट के बाद आटा से छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर रख लें। अब इन बॉल्स को हाथ में लेकर हथेली से दबाएं।
- आप छलनी, कांटे, ग्रेटर की मदद से इसमें तरह-तरह के डिजाइन बना सकते हैं। अब एक कड़ाही में तेल और घी डालकर गर्म करें। इसमें ये तैयार ठेकुआ डालकर डीप फ्राई कर लें।
- आपका क्रंची और क्रिस्पी ठेकुआ प्रसाद तैयार है।
इन ट्रिक्स से आप घर पर परफेक्ट ठेकुआ तैयार कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों