सर्दियों के मौसम में हम सभी खुद को स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा लेने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। ऐसे ही फूड्स में बाजरे और मक्के की रोटी, सरसों का साग, सोंठ के लड्डू, कश्मीरी दम आलू और चिक्की शामिल हैं। चिक्की को कुछ लोग गुड़ की पट्टी के नाम से भी जानते हैं।
यह एक बहुत ही फेमस इंडियन मिठाई है जो गुड़ और मूंगफली का इस्तेमाल करके बनाई जाती है। देशभर में इस पारंपरिक व्यंजन की कई किस्में उपलब्ध हैं, लेकिन गुड़ और मूंगफली का उपयोग करके बनाई जाने वाली इस चिक्की को सर्दियों के दौरान सबसे ज्यादा बनाया जाता है।
मगर जब भी हम चिक्की बनाते हैं तो वो टूट जाती है? क्या गुड़ के मिश्रण में गुठलियां पड़ जाती हैं? क्या चिक्की थोड़े दिनों बाद सख्त हो जाते है? अगर हां, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम इस लेख के माध्यम से आपको बता रहे है कुछ ऐसे आसान टिप्स और ट्रिक्स जिन्हें अपनाकर आप बिल्कुल परफेक्ट गुड़ की चिक्की बना सकती हैं।
चिक्की का स्वाद बढ़ाने के लिए पहले मूंगफली को हल्की आंच पर देसी घी में रोस्ट करें। यह काम हमें बहुत ही ध्यान से करना है क्योंकि अगर आप मूंगफली को तेज आंच पर रोस्ट करेंगे तो यह जल जाती हैं। इसके अलावा, पैन में मूंगफली डालने से पहले इसकी स्किन उतार लें और इस्तेमाल करें। (मूंगफली चाट रेसिपी)
इसे ज़रूर पढ़ें-सिर्फ 15 मिनट में तैयार करें मुरमुरे की चिक्की, जानें आसान रेसिपी
चिक्की में सबसे ज्यादा जरूरी गुड़ की चाश्नी होती है। अगर चाशनी परफेक्ट नहीं बनेगी तो चिक्की या तो टूट जाएगी या फिर सख्त हो जाएगी। साथ ही, चाशनी बनाते वक्त पानी और गुड़ की सही मात्रा का अंदाजा होना बहुत जरूरी है। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि चाशनी बिल्कुल परफेक्ट बने तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।
कई बार परफेक्ट गुड़ का मिश्रण बनाने के बाद भी चिक्की टूट जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मिश्रण ठंडा हो जाता है और ठंडे मिश्रण में चिक्की अच्छी तरह से नहीं बन पाती। अगर आपके साथ ऐसा हो गया है, तो इसे ठीक करने के लिए थोड़ा-सा घी गर्म करें और चिक्की के मिश्रण में डाल दें।
इसे ज़रूर पढ़ें-चिक्की की इन 3 लाजवाब रेसिपीज को सर्दियों में आप भी करें ट्राई
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।