herzindagi
Homemade Dahi Bhalla tricks

Cooking Tips: घर पर नहीं बनते मार्केट जैसे सॉफ्ट दही भल्ले? आजमाएं ये 3 आसान सीक्रेट टिप्स

यदि आप घर पर दही भल्ले बनाती हैं और वो मार्केट जैसे सॉफ्ट नहीं बनते हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनको आजमाकर आप एकदम परफेक्ट बाजार जैसे दही भल्ले बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-20, 10:02 IST

गर्मी के मौसम के ठंडे-ठंडे दही भल्ले खाना बहुत अच्छा लगता है। अधिकतर त्योहारों पर इन्हें घरों में जरूर बनाया जाता है। दही भल्ले खाना बच्चे से लेकर बड़े हर किसी को पसंद होता है। ताजे दही और मीठी चटनी में डूबे हुए लजीज दही भल्ले खाने में बेहतरीन लगते हैं। इनको मूंग और उड़द की दाल को मिक्स करके बनाया जाता है। इसको आप बनाकर हफ्तेभर तक स्टोर भी कर सकती हैं। खाने में स्वादिष्ट लगने वाले यह दही भल्ले बनाना सबसे बड़ा टास्क होता है। अधिकतर महिलाओं की शिकायत रहती है कि उनके दही भल्ले बनने के बाद मार्केट की तरह सॉफ्ट और स्पंजी नहीं बनते हैं। यदि आपके भी दही भल्ले मुलायम नहीं बनते हैं तो आज हम आपको कुछ सीक्रेट टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनको आजमाकर आप दही भल्ले एकदम मार्केट की तरह परफेक्ट बना सकती हैं।

मार्केट जैसे सॉफ्ट दही भल्ले कैसे बनाएं?

आप नीचे बताए जा रहे इन टिप्स की मदद से दही भल्ले एकदम मुलायम और स्पंजी बनाकर तैयार कर सकती हैं।

दही करें मिक्स

यदि आपको एकदम बाजार जैसे फूले और सॉफ्ट दही भल्ले खाने हैं तो आप मूंग और उड़द दाल को पीसकर उसका बेटर तैयार कर लें। इसके बाद आपको दाल के मिश्रण में आधा कटोरी दही मिक्स करना है। इसके बाद बेटर को अच्छी तरह एक ही दिशा में फेंटे। इससे आपके दही भल्ले मार्केट की तरह एकदम सॉफ्ट और स्पंजी बनेंगे। साथ ही दही डालने से दही भल्ले का स्वाद काफी ज्यादा बढ़ जाता है। अगली बार आप जब कभी भी दही भल्ले बनाएं तो घोल में दही जरूर डालें।

curd uses

घोल का सही अनुपात

अधिकतर लोग घर पर दही भल्ले बनाते समय एक गलती करते हैं कि उन्हें घोल का अनुपात सही नहीं पता होता है। यदि आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं तो आपको बता दें मार्केट जैसे दही भल्ले बनाने के लिए हमेशा आपको घोल का अनुपात न ही ज्यादा गाढ़ा रखना है और न ही ज्यादा पतला रखना है। आप इस बेटर को इतना पतला रखें कि तेल में डालते समय वो फैले नहीं। दही भल्ले का ज्यादा गाढ़ा घोल उन्हें टाइट बना देगा।

ये भी पढ़ें: परफेक्ट दही भल्ला बनाने के टिप्स, बैटर बनाते वक्त आएंगे काम

dahi bhalle batter

अच्छी तरह फेंटे

यदि आप मार्केट की तरह एक सॉफ्ट दही भल्ले घर पर बनाना चाहती हैं, तो उसके लिए आपको दाल के मिश्रण को किसी बड़े बर्तन में निकालकर उसको हाथों की मदद से एक ही दिशा में खूब अच्छी तरह फेंटना होगा। दही भल्ले के मिश्रण को आप करीब आधे घंटे तक फेंटे। आपको लगातार आधे घंटे तक इसे नहीं फेंटना है। इसके बजाय आप इसे थोड़ी देर रेस्ट के लिए रख दे उसके बाद फिर रुक-रूककर फेंटे। ऐसा करने से बेटर एकदम फूल जाएगा और आपके दही भल्ले एकदम मार्केट की तरह सॉफ्ट बनेंगे।

ये भी पढ़ें: Cooking Hacks: सॉफ्ट और स्‍पंजी दही भल्‍ले बनाने के 3 आसान टिप्‍स

dahi bhalla recipe
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।