पकोड़े भारतीय घरों का लोकप्रिय स्नैक्स है। चाय के साथ गरमा-गरम पकोड़े हमारी शाम को खुशनुमा बना देते हैं। इसलिए हम सभी आलू, प्याज या फिर पनीर के पकोड़े बनाते और खाते हैं, लेकिन क्या आपने बैंगन के पकोड़े ट्राई किया है या कभी बनाने के बारे सोचा है। अगर नहीं तो एक बार जरूर ट्राई करके देखें।
हालांकि, आप सोच रहे होंगे कि ऐसा भी कोई है, जो बैंगन के पकोड़े बनाता है और अगर बनाता भी है तो वो ठीक तरह से नहीं बन पाता है। हालांकि, सभी के घरों में अलग-अलग तरह की सब्जियों से पकोड़े बनाए जाते हैं। सभी का बनाने का तरीका भी अलग-अलग होता है, मगर कई बार ऐसा होता है कि पकोड़े उतने क्रिस्पी नहीं बनते, जितने बनने चाहिए।
ऐसे में अगर आपको कुछ आसान कुकिंग हैक्स का सहारा लेना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बेहद आसानी से पकौड़ों को टेस्टी और क्रिस्पी बना सकते हैं-
बैंगन को काटते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि स्लाइस ज्यादा मोटे न हों और न ज्यादा पतले हों। अगर बैंगन के स्लाइस पतले होंगे, तो तेल ज्यादा भरेगा। (बैंगन खरीदने का तरीका)
साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि बैंगन सुखे हुए हों क्योंकि गीले बैंगन तेल ज्यादा ऑब्जर्व करते हैं। इसलिए पहले बैंगन को काटकर सुखा लें और फिर इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें- बैंगन से भर्ता ही नहीं, बनाएं यह मजेदार रेसिपीज भी
पकोड़े बनाते वक्त सिर्फ बेसन इस्तेमाल करने से ज्यादा तेल खर्च हो सकता है क्योंकि बेसन की तासीर तेल को ज्यादा ऑब्जर्व करती है। इसलिए बेहतर होगा कि बैटर बनाते वक्त चावल का आटा डालें और मिक्स करें।
पर इस बात का ध्यान रखें कि चावल के आटे की मात्रा बेसन की मात्रा से एक चौथाई हो। अगर चावल का आटा ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा, तो पकोड़े अच्छे नहीं बनेंगे।
आप बैंगन के पकोड़े बनाते समय तेल का तापमान का ध्यान रखें। कोशिश करें कि आपका तेल न ज्यादा गर्म हो और न ज्यादा ठंडा हो। अगर आप बैंगन के पकोड़े ठंडे तेल में फ्राई करेंगी, तो ये अधिक तेल ऑब्जर्व करेंगे।
वहीं, अगर आप ज्यादा गर्म तेल में पकोड़े फ्राई करेंगी, तो इससे आलू ऊपर से पक जाएंगे और अंदर के कच्चे रह जाएंगे। इसलिए तेल का तापमान मीडियम रखें और हल्का फ्लेम तो बिल्कुल भी ना करें।
इसे जरूर पढ़ें- HZ Food School: बाहर जैसा चीजी बर्गर बनाने के टिप्स एंड ट्रिक्स
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।