सर्दियों में सुबह के नाश्ते में ज्यादातर लोग पराठे खाना ही पसंद करते हैं। आलू, गोभी, मूली और मेथी के पराठे आपके घर में भी अक्सर बनते होंगे, लेकिन कई बार आप उन्हें खा-खाकर बोर हो जाते हैं। तो क्यों न इतनी सारी सब्जियों में से आप किसी के एक से साथ एक्सपेरिमेंट कर नए पराठे बना लें।
जी हां, इस बार आलू, गोभी या फिर दाल का पराठा नहीं बल्कि पापड़ का पराठा बनाकर गरमा-गरम सर्व करें। बता दें कि मार्केट में कई तरह के पापड़ मिलते हैं, जिसे हम कई तरह की रेसिपी बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप कुछ नया और स्वादिष्ट बनाना चाहती हैं, तो पराठे की इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें।
इसे ज़रूर पढ़ें- सिर्फ आलू और गोभी के ही नहीं, ये वेज पराठे भी ला देंगे मुंह में पानी
यह विडियो भी देखें
इसे ज़रूर पढ़ें- ब्रेकफास्ट में तैयार करें पंजाबी स्पेशल गुड़ का पराठा, जानें आसान रेसिपी
Image Credit- (@Freepik)
घर पर पापड़ पराठा बनाने के आसान टिप्स।
एक बर्तन में आटे को डालकर छान लें। फिर नमक, अजवाइन, तेल या घी डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
अब धीरे-धीरे पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और स्मूथ आटा गूंथ लें।
आटा गूंथने के बाद रोस्टेड पापड़ का चूरा करें और मिक्सर जार में नमकीन को डालकर पीस लें।
अब गूंथे हुए आटे का पेड़ा बना लें और बेलन में सूखा आटा लगाकर थोड़ा-थोड़ा बेल लें।
फिर सूखा आटा लगाकर बेलन की सहायता से पराठा बेल लें।को हल्का गर्म करें।
पराठा डालकर सेंक लें और एक प्लेट में निकालें और ऊपर से मक्खन डालकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।