दाल, आलू, मूली, गोभी, पनीर के पराठे हम रोज ही खाते हैं, लेकिन सर्दियों में गाजर, मूली का पराठा खाने का अलग ही मजा आता है। मगर क्या आपने सर्दी में गुड़ के पराठे खाए हैं। सिर्फ गुड़ नहीं, नारियल के पराठे का स्वाद लिया है? नारियल और गुड़ पराठा एक हेल्दी और स्वादिष्ट विंटर डिश है जो आपको बहुत पसंद आएगी। आज रेसिपी ऑफ द डे में क्यों न इस नायाब पराठे को बनाना सीख लें।
यह तो आपको पता ही होगा कि गुड़ आपके शरीर को गर्म रखता है और आपको सर्दी जुकाम से दूर रखता है। साथ में हम आपको यह भी बताएंगे कि आप इसमें पंजाबी तड़का कैसे लगा सकते हैं। पंजाबी तड़का लगाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन ऊपर से सफेद बटर डालकर सर्व करें।
इसे ज़रूर पढ़ें- पंजाबी आलू परांठा घर पर बनाने की ये खास रेसिपी जानिए
यह विडियो भी देखें
इसे ज़रूर पढ़ें- घर पर बना पौष्टिक मसाला गुड़ का पराठा सर्दी में रखेगा तंदुरुस्त, जानें क्या है रेसिपी?
Image Credit- (@Freepik)
इन आसान स्टेप्स से तैयार करें गुड़ का पराठा।
गुड़ का पराठा एक परात में गेहूं का आटा छानकर इसमें 2 चुटकी नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
अब गुड़, सूखे मेवे, नारियल का बूरा और बाकी सामग्री डालकर मिक्स करें।
अब धीरे-धीरे पानी डालकर एक अच्छा आटा गूंथकर इसे 15 मिनट के लिए सेट करके रखें।
एक तवे को गर्म करने रखें और उसमें घी को ग्रीस करें और दोनों तरफ से सेक लें।
इसे प्लेट में निकालें और ऊपर सफेद मक्खन डालकर चाय के साथ सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।