गर्मियों में हमारी बॉडी को ठंडक और पोषण की बहुत जरूरत होती है। इसकी हम अपनी डाइट में लाइट और हेल्दी चीजें शामिल करते हैं। इस लिस्ट में हरे मूंग को भी शामिल किया जा सकता है। हरा मूंग न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि यह पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है। इसमें प्रोटीन, फाइबर और विटामिन होते हैं। ये तमाम चीजें हमारी बॉडी के लिए जरूरी होते हैं।
वैसे तो आप हरे मूंग से कई तरह के व्यंजन तैयार कर सकते हैं, लेकिन आज हम कुछ नया बताते हैं। इस बार आप हरे मूंग से भाजी तैयार करें। एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह न सिर्फ स्वादिष्ट होती है, बल्कि इसे बनाना भी आसान है। तो देर किस बात की आइए हरा मूंग की भाजी बनाने की विधि जानते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- घर पर मूंग दाल की बड़ी बनाते समय ध्यान रखें ये बातें, स्वाद आएगा दोगुना
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- मूंग दाल की मदद से बनाएं ये टेस्टी-टेस्टी बंगाली डिशेज
Image Credit- (@freepik and shutterstock)
इन टिप्स की मदद से तेयार करें हरे मूंग की भाजी।
सबसे पहले हरा मूंग को अच्छी तरह से साफ करें। फिर इसे लगभग 2-3 घंटे के लिए भिगोकर रख दें।
अब एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें जीरा डालें। फिर जीरा चटकने लगे, तो बाकी सामान जैसे हल्दी पाउडर ौर धनिया पाउडर डालें।
इसे अच्छी तरह से मिलाएं। फिर इसमें भिगोया हुआ हरा मूंग डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।
फिर इसमें नमक डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। अब इसे 10-15 मिनट तक पकाएं या जब तक कि हरा मूंग नरम न हो जाए।
आखिर में हरा धनिया डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिलाएं और रोटी के साथ गरमा-गरम सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।