herzindagi
dhaba style punjabi rajma masala

ढाबा स्टाइल राजमा बनाने के लिए करें ये काम, उंगली चाटते रह जाएंगे लोग

क्या हुआ ढाबे वाली राजमा खानी है, लेकिन बनाने में मुश्किल आ रही है? चलिए आज हम आपको ऐसे शानदार टिप्स बताएंगे कि आप फिर दोबारा राजमा बनाने में नहीं हिचकिचाएंगे।
Editorial
Updated:- 2024-03-01, 17:19 IST

वैसे तो नॉर्थ इंडिया की ऐसी कई डिशेज हैं, तो उत्तम हैं और आपके मन को खुश कर देती हैं, लेकिन राजमा की बात ही अलग है। यह एक ऐसी रेसिपी है, जो हर फूडी के दिल में एक खास जगह रखती है। पंजाब और हिमाचल प्रदेश के ढाबों में बनी ढाबे वाली राजमा अपनी मसालेदार ग्रेवी और बेहतरीन स्वाद के लिए प्रसिद्ध है।

यही जब आप घर पर बनाते हैं, तो इसका स्वाद वैसा नहीं आता है। कई बार मसाले में कमी रह जाती है, तो कई बार राजमा ठीक से नहीं बन पाती है। घर पर ढाबा स्टाइल राजमा के ऑथेंटिक स्वाद को पाना मुश्किल लगता है। हां, मगर आपको बता दें कि ढाबे स्टाइल में इस राजमा को बनाना आपके लिए आसान हो सकता है। आपके लिए हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से राजमा ढाबे जैसी ऑथेंटिक बनेगी।

बिना भिगोए न बनाएं राजमा

rajma cooking tips

मोटी दालों का स्वाद तभी आता है, जब आप उन्हें भिगोकर बनाते हैं। राजमा को भी एक रात पहले भिगोना न भूलें। इससे राजमा आसानी से पकेगी भी और नरम हो जाएगी। खाना पकाने से पहले उन्हें रात भर या कम से कम 8 घंटे के लिए पानी में भिगोना आवश्यक है। इससे खाना पकाने का समय कम होता है और डिश में एक मलाईदार बनावट होती है।

इसे भी पढ़ें: राजमा को परफेक्टली उबालने के लिए अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

ताजी सामग्री का विकल्प चुनें

पके टमाटर और हरी मिर्च जैसी ताजी सामग्री का उपयोग करने से आपकी राजमा का स्वाद और सुगंध बढ़ जाती है। स्वाद और जीवंत रंग के लिए पके, रसीले टमाटर चुनें।

धीमी आंच पर पकाएं राजमा

ढाबा स्टाइल में राजमा पकाते समय धैर्य रखना महत्वपूर्ण है। बीन्स को धीमी आंच पर लंबे समय तक उबालें, जिससे वे मसालों के स्वाद को सोख सकें और एक रिच, मखमली ग्रेवी तैयार हो सके। बीन्स को बर्तन की तले में चिपकने से रोकने और समान रूप से पकाने के लिए बीच-बीच में राजमा को हिलाते रहें।

यह विडियो भी देखें

दही या क्रीम डालकर बनाएं राजमा

add curd and cream in rajma

मलाईदार और शानदार बनावट के लिए, राजमा ग्रेवी में दही या क्रीम भी डाली जाती है। इससे न सिर्फ आपकी डिश की रिचनेस बढ़ती है, बल्कि यह मसालों के स्वाद को संतुलित करती है। अगर कोई मसाला ज्यादा हो जाए, तो क्रीम या दही से आप उसे बैलेंस कर सकते हैं। इससे राजमा का स्वाद भी बेहतर हो जाएगा।

ज्यादा देर तक न पकाएं मसाला

राजमा बनाने का सही तरीका यह है कि आप टमाटर और प्याज के मसाले को धीमी आंच पर कुछ देर के लिए पकाएं। यदि आप जल्दी इसमें मसाले डाल देंगे, तो प्याज और टमाटर कच्चा रह जाएगा। अगर आप इसे ज्यादा पका देंगे, तो इससे खाने में एक कड़वापन आ जाएगा। यही कारण है कि आपको खाना बनाते वक्त इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: बिना भिगोए भी झटपट बना सकती हैं राजमा, ट्राई करें ये सिंपल ट्रिक्स

अदरक और लहसुन डालने का सही समय

when to add garlic and ginger

राजमा की ग्रेवी में अदरक और लहसुन का पेस्ट यूनिक स्वाद जोड़ता है। अगर आप अदरक और लहसुन डाल रहे हैं उसे गर्म तेल पर सीधा डालने से बचें। प्याज को कुछ देर भूनने के बाद अदरक-लहसुन डालकर कुछ मिनटों ते पकाएं। ध्यान रखें कि अदरक और लहसुन का पेस्ट जलना नहीं चाहिए वरना आपकी ग्रेवी में कड़वापन आ जाएगा और राजमा का स्वाद बिगड़ जाएगा।

कसूरी मेथी मिलाना न भूलें

यह एक सीक्रेट इंग्रीडिएंट है, जो खुशबू और स्वाद प्रदान करता है। राजमा जब बनकर तैयार हो जाए, तब उसमें थोड़ी-सी कसूरी मेथी मसलकर डालनी चाहिए। इससे डिश में एक हल्का-सा सौंधापन भी आता है और आपकी रेसिपी के स्वाद में इजाफा होता है। ध्यान रखें कि मेथी की क्वांटिटी बहुत कम होगी।

आखिर में राजमा को धनिये से सजाकर सर्न करना चाहिए। ये विजुअल ही प्रदान नहीं करता बल्कि भूख भी बढ़ाता है। धनिया आपके ढाबा स्टाइल राजमा में ताजगी और रंग भरने का काम करता है।

 

इन टिप्स को आजमाकर आप भी जबरदस्त स्वाद वाली राजमा बना सकते हैं। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।