herzindagi
what is kasuri methi and its history

क्या होती है कसूरी मेथी? जानें इससे जुड़ा इतिहास और इस्तेमाल करने का तरीका

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कसूरी मेथी के बारे में ऐसी रोचक बात बताने वाले हैं जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगी।
Editorial
Updated:- 2022-11-07, 13:50 IST

खाने की बहुत सी चीजें हैं जिनका कोई न कोई इतिहास है जैसे बंगाल की लेडिकेनि या फिर वहां की आलू वाली बिरयानी। अगर जांच की जाए तो हर चीज का इतिहास होता है। इस ही इतिहास है कसूरी मेथी का। जी हां, वो कसूरी मेथी जिसे आप अपने खाने में डालते हैं उसके नाम के लिए भी एक इतिहास है। आज हम आपको इसी इतिहास के बारे में बताने वाले हैं।

सबके लोकप्रिय शेफ कुणाल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर इस विषय पर वीडियो शेयर किया है और बताया है कि क्या है कसूरी मेथी, यह कहां से आई और आप इसे कैसे बना सकती हैं।

क्या मतलब होता है कसूरी का

kasuri methi

आमतौर पर माना जाता है कि कसूरी मेथी मेथी के पत्तों को सुखाकर बनाई जाती है और इसे ही कसूरी मेथी कहा जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल असल में जो कसूरी मेथी होती है वह मूल रूप से मेथी के पत्तों को सुखाकर नहीं बनी जाती है। बल्कि इसका एक अलग पौधा होता है।(घर पर ऐसे बनाएं कसूरी मेथी)

कसूरी शब्द पाकिस्तान के कसूर से आया है, जहां इसकी खेती की जाती है। कुणाल बताते हैं कि विभाज से पहले हिंदुस्तान कसूरी मेथी की खेती पंजाब और राजस्थान में उगाई जाती थी। आज की तारीख में हिंदुस्तान विश्व में सबसे आगे हैं कसूरी मेथी के उत्पादन में। भारत में राजस्थान कसूरी मेथी के उत्पादक है, जहां बाह्य अधिक मात्रा में मेथी की इस वराइटी को उगाया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-केवल यह 1 चीज डालने से चार गुना बढ़ जाता है इन डिशेज का स्‍वाद


मेथी की पत्तों को सुखाने के तरीका

how to dry methi

हर कोई अलग-अलग तरीके से मेथी के पत्तों को सूखता है लेकिन सही तरीका है कि आप पहले मेथी के पत्तों को तोड़ें फिर उन्हें धोएं और किसी साफ कपड़े में रखकर उन्हें पोछ लें। अब इन्हन सुखाने के लिए धूप में डाल दें। आप पंखे के लाए या फिर माइक्रोवेव में भी पत्तों को जल्दी सुख सकती हैं, लेकिन धूप वाला तरीका बेस्ट है।(सर्दियों में बनाएं मेथी खाखरा)

यह विडियो भी देखें

किन चीजों में होता है मेथी के पत्तों का उपयोग

आमतौर पर हम मेथी के पत्तों का इस्तेमाल खाने में डालने के लिए करते हैं। लेकिन और भी कई चीजें हैं जिनके लिए इन पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे-

इसे जरूर पढ़ें-खाने में स्वाद का तड़का लगाना है तो मेथी की पत्तियों से बनाएं ये 3 टेस्टी डिशेज़

कैसा लगा आपको यह लेख? आगर आप इसी तरह किसी दूसरी चीज के बारे में कुछ नया जानना चाहती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपने असल में कसूरी मेथी खाई है तो यह भी कमेंट बॉक्स पर जरूर बताएं कि कितनी अलग है वह सामान्य मेथी से।

हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।