करी पत्ते से तैयार करें चटपटी चटनी, बढ़ जाएगा खाने का स्वाद

यकीनन आपने करी पत्ते का इस्तेमाल चटनी बनाने के लिए किया होगा, लेकिन क्या कभी चटनी बनाई है? अगर नहीं, तो एक बार जरूर ट्राई करें, यकीनन आप सभी को पसंद आएगी।

 
curry leaves chutney recipe

Curry Leaves Chutney: लगभग भारतीय किचन में करी पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है। इसका तड़का न केवल खाने में स्वाद, रंगत और खुशबू देता है, बल्कि यह औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है। करी पत्ते को अलग-अलग चीजों के साथ मिलाकर खाने से आप अलग-अलग बीमारियों और सेहत से जुड़ी परेशानियों को दूर कर सकती हैं।

इसलिए इसे मीठी नीम भी कहा जाता है, क्योंकि इसके पत्ते दिखने में तो नीम जैसे लगते है लेकिन नीम की तुलना में थोड़े कम कड़वे होते हैं। इसलिए जब आप करी पत्ते को खाने में डाले तो इन पत्तियों को अलग करके फेंकने की बजाए इन्‍हें जरूर खाएं।

अगर आपको इसका स्वाद नहीं पसंद को इसके पत्तों से कई तरह के व्यंजन बना सकते हैं जैसे- चटनी, पराठे आदि। मगर बेहतर होगा कि आप चटनी बनाएं, क्योंकि इसे हर व्यंजन के साथ सर्व किया जा सकता है।

विधि

Curry Leaves Chutney

  • एक पैन में तेल गर्म करें, फिर इसमें लहसुन की कलियां, अदरक का टुकड़ा और कटी हुई हरी मिर्च को डालकर हल्का सुनहरा होने तक भून लें।
  • अब मूंगफली डालकर, हल्के भूरे होने तक तक भूनें और अब करी पत्ता और इमली डालकर लगातार चलाते रहें। करी पत्ते को क्रिस्पी होने तक भूनें और जब पक जाए तो गैस बंद कर दें।
  • फिर मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लें। इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल, धनिया के पत्ते, पानी और करी पत्ता को डाल दें। नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • अब एक पेन में तड़के के लगाने के लिए तेल गर्म करें। फिर सरसों के दाने, हींग, उड़द दाल, साबुत लाल मिर्च और 1 करी पत्ता डालकर तड़का लगाएं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

करी पत्ते की चटनी Recipe Card

इन ट्रिक्स से तैयार करें करी पत्ते की चटनी।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :15 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 175
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shadma Muskan

सामग्री

  • तिल का तेल- 2 चम्मच
  • अदरक का टुकड़ा- 1 इंच
  • लहसुन की कलियां- 4
  • करी पत्ता- आधा कप
  • धनिया के पत्ते- 2 चम्मच
  • नारियल का भूरा- 1 कप
  • मूंगफली- 2 चम्मच
  • इमली- 1 टुकड़ा
  • नमक- स्वादानुसार
  • पानी- 1 कप
  • तड़के के लिए- करी पत्ता- 4
  • लाल मिर्च- 5
  • तेल- 2 चम्मच
  • हींग- 1 छोटा चम्मच
  • सरसों के दाने- आधा चम्मच
  • उड़द की दाल- आधा चम्मच

विधि

  • Step 1 :

    एक पैन में तेल गर्म में लहसुन की कलियां, अदरक का टुकड़ा और कटी हुई हरी मिर्च को डालकर भून लें।

  • Step 2 :

    अब मूंगफली डालकर भूनें और अब करी पत्ता और इमली डालकर लगातार चलाते रहें।

  • Step 3 :

    फिर मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लें और नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।

  • Step 4 :

    अब एक पैन में तड़के के लगाने के लिए तेल गर्म करें।

  • Step 5 :

    फिर सरसों के दाने, हींग, उड़द दाल, साबुत लाल मिर्च और 1 करी पत्ता डालकर तड़का लगाएं।

  • Step 6 :

    गैस बंद कर दें और चटनी के ऊपर डाल दें। बस आपकी स्वादिष्ट चटनी तैयार है।