मार्केट की भूल जाएंगे नमकीन अगर इस तरह बनाएंगे कॉर्न फ्लेक्स चिवड़ा

अगर आप भी चाय के साथ कुछ ना कुछ खाना पसंद करते हैं, तो इस बार चिवड़ा बनाएं और शाम को स्नैक्स के तैयार पर सर्व करें। 
image

हममे से ज्यादातर लोग नाश्ते में कॉर्न फ्लेक्स खाना पसंद करते हैं, क्योंकि इसे तैयार करना भी आसान है। कई जगहों पर तो इसका सेवन बहुत ही ज्यादा किया जाता है। जी हां, कॉर्न फ्लेक्स अमेरिकन्स का तो फेवरेट नाश्ता ही सीरियल्स है। एक पॉपुलर मैगजीन ने बताया है कि गूगल से निकाले गए डेटा में उन्होंने पाया कि अमेरिका में 30 तरह के पॉपुलर सीरियल्स हैं।

हमारे यहां भी कॉर्न फ्लेक्स कई तरह से इस्तेमाल होता है। वैसे तो यह खुद एक स्नैक्स है लेकिन अगर आप चाहें तो इसका चिवड़ा बनाकर खा सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है, बस आपको हमारी बताई गई रेसिपी को फॉलो करना होगा।

कॉर्न फ्लेक्स चिवड़ा की विधि

chivda making tips

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को इकट्ठा करके रखना होगा। साथ ही, यह भी डिसाइड करें कि आपको किन सामग्रियों का इस्तेमाल करना है।

इसे जरूर पढ़ें-अमेरिका और भारत का पॉपुलर नाश्ता कॉर्न फ्लेक्स कैसे बना था?

  • इसके बाद एक बाउल में सभी सामान इकट्ठा करें। इससे आपका टाइम भी बचेगा और नमकीन आसानी से बन भी जाएगी। एक ही बार पैन में तेल गर्म करें।
  • फिर एक बार में एक सामग्री को फ्राई करें और बर्तन में कागज को बिछा कर रख दें। कागज का इस्तेमाल इसलिए करें क्योंकि वह एक्‍सट्रा ऑयल को सोख लेता है।

इसे जरूर पढ़ें-कॉर्न फ्लेक्स की इन 3 आसान डिशेज़ से स्नैक्स का लें मज़ा

  • सभी सामग्री जब फ्राई हो जाए, तो उन्हें थोड़ा ठंडा होने दें और मिक्स कर लें। बस आपका चिड़वा बनकर तैयार है, जिसे एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रख दें।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

कॉर्न फ्लेक्स चिवड़ा Recipe Card

इन टिप्स की मदद से तैयार करें कॉर्न फ्लेक्स चिवड़ा।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :25 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Snacks
  • Calories: 150
  • Cuisine: Indian
  • Author: Shadma Muskan

सामग्री

  • ड्राई कॉर्न फ्लेक्‍स- 3 कप
  • मुरमुरे- 300 ग्राम
  • चना- 1 कप
  • काजू- 1 कप
  • मूंगफली- 1 कप
  • मखाना- 1 कप
  • हल्दी पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • चीनी पाउडर- 1 चम्मच
  • किशमिश- 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • अमचूर पाउडर-1 बड़ा चम्मच
  • साबूदाना- 1 कप
  • नमक- स्वादानुसार
  • तेल- फ्राई करने के लिए

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को इकट्ठा करके रखना होगा। साथ ही, यह भी डिसाइड करें कि आपको किन सामग्रियों का इस्तेमाल करना है। 

  • Step 2 :

    इसके बाद एक बाउल में सभी सामान इकट्ठा करें। इससे आपका टाइम भी बचेगा और नमकीन आसानी से बन भी जाएगी। एक ही बार पैन में तेल गर्म करें। 

  • Step 3 :

    फिर एक बार में एक सामग्री को फ्राई करें और बर्तन में कागज को बिछा कर रख दें।

  • Step 4 :

    कागज का इस्तेमाल इसलिए करें क्योंकि वह एक्‍सट्रा ऑयल को सोख लेता है।

  • Step 5 :

    सभी सामग्री जब फ्राई हो जाए, तो उन्हें थोड़ा ठंडा होने दें और मिक्स कर लें।

  • Step 6 :

    बस आपका चिड़वा बनकर तैयार है, जिसे एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रख दें।