अंगूरी गुलाब जामुन नॉर्मल गुलाब जामुन से छोटे होते हैं। इनका शेप अंगूर के बराबर होता है और शायद इसलिए इन्हें अंगूरी गुलाब जामुन के नाम से जाना जाता है। इसे बनाना भी बहुत आसान है। अगर आप कुकिंग जानते हैं तो मुश्किल से 30 मिनट लगेंगे और आपके अंगूरी गुलाब जामुन तैयार हो जाएंगे।
आप चाहें तो इसे बड़े साइज के भी गुलाब जामुन बना सकते हैं। यह मिठाई बहुत ही लजीज होती है। गुलाब जामुन को डीप फ्राई किया जाता है और फिर चीनी की चाशनी में डुबोया जाता है। पर आज बिना मावा या मिल्क पाउडर के गुलाब जामुन की रेसिपी जानें।
इसे जरूर पढ़ें- गुलाब जामुन के बनने की दिलचस्प कहानी क्या जानते हैं आप?
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- Festival Delight: गुलाब जामुन हमेशा हो जाते हैं सख्त तो ये एक चीज़ जरूर मिलाएं
Image Credit- (@Freepik)
इन आसान स्टेप्स से तैयार करें अंगूरी गुलाब जामुन।
सबसे पहले एक बाउल में चीनी और पानी डालकर चाशनी तैयार करें।
एक बाउल में सूजी, चीनी, बेकिं सोडा और चीनी डालकर आटा गूंथ लें।
इसकी छोटी-छोटी बॉल्स बना लें और कढ़ाही में घी डाल दें।
जब गुलाम जामुन फ्राई हो जाएं, तो चाशनी में 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।
बस एक बाउल में निकालें और गर्मागर्म सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।